WWE का वार्षिक इवेंट, समरस्लैम भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन शहर के बार्कलेज सेंटर से आयोजित किया जाएगा। शो में कुल 13 मुकाबले होंगे और यह इवेंट करीब 6 घंटे तक चलेगा।
13 मैचों में सबसे ज्यादा आकर्षण 4 मुकाबलों के लिए है जिनमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, डॉल्फ ज़िगलर (ड्रू मैकइंटायर के साथ) और सैथ रॉलिंस (डीन एम्ब्रोज़ के साथ) के बीच होने वाला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच, एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउज़ी के बीच होने वाला रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच, और केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच है।
यहां इस आर्टिकल में हम इन्हीं मैच में होने लायक हैरान करनेवाली चीजों पर बात करेंगे।
#4 रोंडा राउज़ी बनाम एलेक्सा ब्लिस होगा मेन इवेंट
इस समय रोंडा राउज़ी सबसे लोकप्रिय बेबीफेस हैं और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली महिला रैसलर भी हैं। इस वजह से उनके रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। अगर ऐसा होता है तो ब्रुकलिन में उन्हें दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिलेगी।
लेकिन अगर WWE समरस्लैम में रोंडा की हार बुक कर रही हो तो उन्हें इस मैच को सबसे आखिरी में नहीं रखना चाहिए। ऐसे में एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो एक अच्छा विकल्प होगा। लेकिन अगर इस रविवार रोंडा की जीत होती है तो उन्हें एवोल्यूशन पीपीवी में अपना खिताब डिफेंड करते देखने मे सभी को खुशी होगी।
अगर WWE शो को एक टॉप नोट पर खत्म करना चाहती है तो वहां रोंडा राउज़ी की जीत से शो खत्म करना सबसे अच्छा विकल्प होगा।
#3 MITB ब्रीफ़केस हार जाएंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन
अगर WWE समरस्लैम में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर फेस रखना चाहती है तो WWE के पास ये विकल्प सबसे अच्छा दिखाई दे रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर केविन ओवंस MITB ब्रीफ़केस जीत सकते हैं। इससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप और MITB ब्रीफ़केस के बीच हील-फेस की स्टोरी बनी रहेगी।
जैसा हम सब जानते है कि स्ट्रोमैन और ओवंस के बीच होने वाले मैच की शर्त ये है कि किसी भी तरह से अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार होती है तो वो अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस हार जाएंगे। हालांकि अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस की भिड़ंत में स्ट्रोमैन ही पूरी तरह से हावी रहे हैं और इस वजह से अगर इस मैच में केविन ओवंस की जीत होती है तो सभी को हैरानी होगी।
#2 IC टाइटल मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ लेंगे हील टर्न
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने वापसी करते हुए WWE यूनिवर्स को खुश कर दिया। वापसी करते हुए उन्होंने अपने शील्ड के साथी सैथ रॉलिंस का साथ दिया, लेकिन क्या ये जोड़ी लम्बे समय तक बनी रहेगी?
चोटिल होने के पहले तक डीन एम्ब्रोज़ सबसे खराब WWE चैंपियन थे और उन्हें हील टर्न की सख्त जरूरत थी। फिर शील्ड रीयूनियन के बाद ऐसा लगा कि यहां पर सब सही हो जाएगा। लेकिन फिर एक समय बाद दर्शक उनके फेस रूप से ऊब जाएंगे।
एम्ब्रोज़ के हील टर्न का रास्ता एकदम सरल है। IC चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर को हरा दें और फिर जीत का जश्न मनाते हुए डीन एम्ब्रोज़ उनपर टर्न करें। जिसके बाद दोनों के बीच IC चैंपियनशिप के लिए फिउड शुरू हो जाएगा।
#1 यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे ब्रॉक लैसनर
यहां आप क्या देखना पसंद करेंगे, रोमन रेंस को नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना या फिर ब्रॉक लैसनर को खिताब रिटेन करते? दोनों स्टार्स इस समय खराब स्थिति में है। मंडे नाइट रॉ में ब्रॉक लैसनर दिखाई दिए और ये बात साफ हुई कि वो UFC जाने वाले हैं। UFC में हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम डैनियल कॉर्मियर की फाइट पक्की है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो WWE छोड़ कर चले जाएंगे। लैसनर की ये फाइट 2019 के पहले तक तो संभव नहीं है और इसलिए हो सकता है WWE उन्हें वापस छोटे समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट दे जिसकी मदद से वो अपना खिताब डिफेंड कर सकें। वहीं आजतक किसी ने WWE चैंपियन को एकसाथ UFC चैंपियन बनते नहीं देखा और विंस मैकमैहन इस तरह के आइडिया को हाथ से जाने नहीं दे सकते। लेखक: एरोन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी