#2 IC टाइटल मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ लेंगे हील टर्न
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने वापसी करते हुए WWE यूनिवर्स को खुश कर दिया। वापसी करते हुए उन्होंने अपने शील्ड के साथी सैथ रॉलिंस का साथ दिया, लेकिन क्या ये जोड़ी लम्बे समय तक बनी रहेगी?
चोटिल होने के पहले तक डीन एम्ब्रोज़ सबसे खराब WWE चैंपियन थे और उन्हें हील टर्न की सख्त जरूरत थी। फिर शील्ड रीयूनियन के बाद ऐसा लगा कि यहां पर सब सही हो जाएगा। लेकिन फिर एक समय बाद दर्शक उनके फेस रूप से ऊब जाएंगे।
एम्ब्रोज़ के हील टर्न का रास्ता एकदम सरल है। IC चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर को हरा दें और फिर जीत का जश्न मनाते हुए डीन एम्ब्रोज़ उनपर टर्न करें। जिसके बाद दोनों के बीच IC चैंपियनशिप के लिए फिउड शुरू हो जाएगा।
Edited by Staff Editor