Money in the Bank के बाद चैंपियन एजे स्टाइल्स के मैच इन 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ हो सकते हैं

एजे स्टाइल्स ने फाइनली शिंस्के नाकामुरा के साथ अपने फिउड में लाइन खींच ही दी है। मनी इन द बैंक में पूर्व NJPW स्टार को इंप्रेसिव फिनोमिनल फॉर आर्म की मदद से 10 की गिनती पर ही चित कर दिया। स्टाइल्स और नाकामुरा मार्च से ही फिउड में हैं और दोनों रैसलर रैसलमेनिया 34 से 4 बार भिड़ चुके हैं। भले ही उनके सारे मैच शानदार रहे हो लेकिन दोनों व्यक्ति फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे थे और ज्यादातर फैंस इस फिउड की समाप्ति को लेकर प्रसन्न हैं। अब एजे को नए विपक्षी की तलाश होगी और WWE के पास स्मैकडाउन पर एक्सप्लोर करने के लिए कई सारे ऑप्शन हैं। फिलहाल मंगलवार की रात को होने वाला मेन इवेंट अद्भुद है और आने वाले महीनों में हमें कुछ संभावित ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं।

Ad

1: समोआ जो

स्मैकडाउन में WWE बैकलैश के पहले समोआ जो ने यह साफ कर दिया था कि भविष्य में वो एजे स्टाइल्स और WWE टाइटल के पीछे आने वाले हैं। हालांकि इवेंट पर उन्हें रोमन रेंस के हाथों मेन इवेंट में हार झेलनी पड़ी है। अब जबकि जो ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीता है और स्टाइल्स के पास कोई नंबर 1 विपक्षी नहीं है यह मैच समरस्लैम के लिए बड़ी हेडिंग बनाने का पूरा सेंस रखता है। दोनों व्यक्तियों के बीच वेल-डॉक्यूमेंटेड इतिहास है और शिंस्के नाकामुरा के साथ ग्रेट मैच डिलीवर नहीं कर पाने के बाद स्टाइल्स का जो के खिलाफ डिलीवर करना संभव माना जा रहा है।

2: डेनियल ब्रॉयन के साथ ड्रीम मैच

एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रॉयन ने WWE में स्मैकडाउन पर अपना पहला वन ऑन वन मैच रैसलमेनिया के बाद लड़ा था और मैच कभी भी प्रॉपर फिनिश हासिल करने का मौका नहीं पा सका लेकिन दोनों व्यक्तियों ने हमें दिखा दिया कि वो एक साथ होकर क्या कर सकते हैं और यह खूबसूरत है। WWE स्टाइल्स के साथ एक्सट्रीम रूल्स में चाहे जो करने का निर्णय लेती है उन्हें समरस्लैम में अपने WWE टाइटल के साथ जाना ही चाहिए। ब्रॉयन और स्टाइल्स WWE के दो ओवर सुपरस्टार्स हैं और ये दोनों मोस्ट टैलेंटेड भी हैं। जितना समय अभी बचा है उसे देखते हुए यह कह सकते हैं कि ये दोनों अगस्त में शो पर दबदबा बना सकते हैं।

3: द मिज के साथ मैच

काफी सारे फैंस को भरोसा था कि इस साल द मिज मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने वाले हैं और स्मैकडाउन में मेन सीन पर उनकी वापसी के लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता था। लेकिन मिज ने अभी भी खुद को मेन इवेंट स्टारडम के घेरे पर बैठा पाया है। इसे जल्दी से जल्दी बदला जाना चाहिए और यह बदलाव इसी मंगलवार की रात से शुरु होना चाहिए। द मिज को आगामी भविष्य में डेनियल ब्रॉयन के साथ फिउड में देखा जा सकता है।

4: द मिज और डेनियल ब्रॉयन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच

जाहिर तौर पर WWE शायद द मिज और डेनियल ब्रॉयन को वन ऑन वन मैच से जब तक हो सके दूर रखना चाहती है और इन दोनों का एजे स्टाइल्स का WWE बेल्ट चेस करने देना इसका सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है। ब्रॉयन और मिज एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं तो यह सेंस बनता है कि ये दोनों एक दूसरे को WWE टाइटल कैप्चर करने से रोकने के लिए जी जान लगा देंगे। द मिज बेल्ट को होल्ड कर रहे हों और ब्रॉयन उनका पीछा यह बात सबसे ज्यादा सेंस बनाती है तो ट्रिपल थ्रेट फॉर्मेट रखने का मतलब है कि मिज बेल्ट को ब्रॉयन के नाक के नीचे से छीन सकते हैं। लेखक: लियाम हूफे, अनुवादक- नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications