WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी में ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं और यहां सुपरस्टार्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। WWE स्टोरीलाइंस के साथ ही मैचों पर भी काफी ध्यान देता है। WWE में कई धमाकेदार मैच देखने को मिल चुके हैं जिनके अंत को सालों तक याद रखा जाता है। हालांकि, कई बार मुकाबलों के अंत काफी ज्यादा निराश भी करते हैं।WWE अपनी स्टोरीलाइन की वजह से मैचों को कभी-कभी नजरअंदाज कर देता है। इसी वजह से कई धमाकेदार मैचों के अंत निराशाजनक रहते हैं और इसी वजह से वो मुकाबले पूरी तरह से खराब हो जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके अंत ने फैंस को काफी ज्यादा गुस्सा दिलाया।4- रोमन रेंस का Royal Rumble 2015 में जीत दर्ज करनाWe The Ones ☝🏻@Ani_Reigns_Royal Rumble 2015 Photos.@WWERomanReigns @TheRock5:07 AM · Jan 20, 2021114Royal Rumble 2015 Photos.@WWERomanReigns @TheRock https://t.co/XqazLdOoVKरोमन रेंस को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। पहले वो बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते थे। WWE ने उन्हें Royal Rumble 2015 से टॉप सुपरस्टार की तरह पुश देने की शुरुआत की थी। फैंस को शुरुआत ही पसंद नहीं आई और इसी वजह से मैच निराशाजनक साबित हुआ।इस मैच में हर एक फैन डेनियल ब्रायन को जीत दर्ज करते हुए देखना चाहता था। हालांकि, वो पहले ही एलिमिनेट हो गए और इसके बाद फैंस सभी सुपरस्टार्स को बू करने लगे। जब अंत में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की तो फैंस काफी गुस्से में दिखाई दिए। इस मैच में रोमन रेंस का प्रदर्शन देखने लायक था।F YO LOVE SONG IS OUT NOW@Agnationz_Club2.Roman Reigns will win the 2015 Royal Rumble Match http://t.co/UHV0mD0XYK12:45 PM · Apr 21, 201412.Roman Reigns will win the 2015 Royal Rumble Match http://t.co/UHV0mD0XYKइसके बावजूद भी फैंस के रिएक्शन ने रोमन रेंस की इस जीत को खराब कर दिया। बाद में द रॉक ने आकर रोमन की जीत को सेलिब्रेट किया। रॉक को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इसी वजह से लग रहा था कि शायद उनकी वजह से रेंस को बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी। हालांकि, रॉक भी रोमन को खराब रिएक्शन मिलने से नहीं बचा पाए।