रॉयल रंबल पे-पर-व्यू 27 जनवरी 2019 को फीनिक्स, एरिज़ोना के चेस फील्ड में होने वाला है। यह WWE के "बिग फोर" इवेंट में से एक है और यह "द रोड टू रैसलमेनिया" को भी शुरू कर देगा। यह इवेंट ज्यादातर 30 रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच के लिए जाना जाता है, जो रैसलमेनिया में टाइटल मैच के लिए WWE चैंपियन या यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती देने का मौका देता है।
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला होगा। वहीं एजे स्टाइल्स का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन से होगा। बडी मर्फी एकीरा टोजावा, कलिस्टो और सेड्रिक एलेक्जेंडर / हिडिओ इटामी के खिलाफ फेटल 4-वे में अपने क्रूजरवेट चैंपियनशिप का बचाव करेंगे।
#4. बॉबी रूड और चैड गेबल बनाम AOP (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
टीएलसी पे-पर-व्यू से दो हफ्ते पहले बॉबी रूड और चैड गेबल को AOP से रॉ टैग टीम टाइटल जीतते देखना वाकई चौंकाने वाला था। दरअसल, यह एक हैंडीकैप मैच था क्योंकि ड्रेक मैवरिक ने भी मैच में हिस्सा लिया था, रूड ने खिताब जीतने के लिए ड्रेक मैवेरिक को पिन किया। खिताब हारने के बाद भी एओपी को उनका रीमैच कभी नहीं मिला।
रॉ पर टाइटल्स के लिए फैटल 4-वे नंबर वन कंटेस्टेंट का मैच जिसमें AOP, द रिवाइवल, द बी-टीम और द लूचा हाउस पार्टी शामिल थी। द रिवाइवल बी टीम को पिन करके विजयी रहा, इस प्रकार रिवाइवल को टाइटल के लिए मैच का मौका मिला। रूड और गेबल ने उनके खिलाफ अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
अब अगले हफ्ते रॉ पर होने वाले एक और टाइटल मैच में भी रूड और गेबल के जीतने की उम्मीद है। ऐसे में जो भी जीत हासिल करे AOP को उनका मौका रॉयल रम्बल पर मिलना ही चाहिए।
Get WWE News in Hindi here