समरस्लैम WWE का एक बड़ा पीपीवी है और उसे लेकर WWE हमेशा बड़ी तैयारी करती है। शो के लिए कंपनी सबसे अच्छे रैसलर्स की बुकिंग करती है और वैसे ही उम्दा स्टोरीलाइन तैयार करती है। सभी रैसलर्स यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। समरस्लैम 2018 भी साल 2002 और 2013 के समरस्लैम जैसा यादगार बन सकता है।
इस साल के समरस्लैम के लिए कई दिग्गज रैसलर्स के नाम सामने आ रहे हैं जिससे शो को लेकर ढेरों सुर्खियां बन रही है। यहां पर हम ऐसे ही 5 मैचों का जिक्र करेंगे जो समरस्लैम पीपीवी को इस साल का सबसे बड़ा पीपीवी बना सकता है।
#5 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
रैसलमेनिया 28 के बाद जब "द बीस्ट इनकार्नेट" ने कंपनी में वापसी की, तब से दर्शक ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के ड्रीम मैच की मांग कर रहे हैं। बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद WWE इस ड्रीम मैच को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह है।
"द डोमिनेटर" ने स्क्वायर रिंग से लेकर ऑक्टागन तक लैसनर को मैच के लिए चुनौती दी है। दोनों रैसलर्स की उम्र चालीस के ऊपर है और इसलिए उनके पास इस मैच के लिए कम समय है। बार्कलेज सेंटर में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
#4 रॉ के फुल कंट्रोल के लिए कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ट्रिपल एच और केविन ओवंस
सर्वाइवर सीरीज 2017 में स्मैकडाउन को हराने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच पर हमला किया और उसके बाद से ये स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ी है। समरस्लैम के लिए "मॉन्स्टर इन द बैंक" के पास कोई मैच नहीं होगा तो वहां ट्रिपल एच आकर स्ट्रोमैन से अपना बदला ले सकते हैं।
वहीं कर्ट एंगल और स्टैफ़नी मैकमैहन के बीच झगड़ा चल रहा है, जिसकी वजह से वापस वो आमने सामने आ सकते हैं। इस मौके का फायदा उठाकर केविन ओवंस, द गेम के साथ मिलकर कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ आ सकते हैं। समरस्लैम में केविन ओवंस, ट्रिपल एच पर टर्न कर सकते हैं जिसके बाद रैसलमेनिया के लिए दोनों के बीच स्टोरीलाइन तैयार की जा सके।
#3 जॉन सीना vs द अंडरटेकर
इस साल रैसलमेनिया के लिए जब जॉन सीना ने द अंडरटेकर को चुनौती दी, तब सभी फैंस इसे लेकर उत्साहित हुए तो वहीं इसे लेकर घबराहट भी हुई। दर्शक जहां इस ड्रीम मैच को लेकर उत्साहित थे तो वहीं टेकर के स्वास्थ को लेकर चिंतित थे। रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए सभी को हैरान किया और फिर जॉन सीना को बड़ी आसानी से हरा दिया। द अंडरटेकर की सेहत अभी अच्छी है और खबरें है कि वो समरस्लैम पीपीवी में काम कर सकते हैं जहां उनके विरोधी जॉन सीना होंगे। इन दो दिग्गज स्टार्स की भिड़ंत से शो में चार चांद लग जाएंगे।
#1 सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़
सैथ रॉलिंस अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और इस दौर में अगर उनकी भिड़ंत उनके शील्ड भाई डीन एम्ब्रोज़ से हो तो दर्शकों का उत्साह सातवें पर पहुंच जाएगा।
डीन एम्ब्रोज़ पूरे साल 2018 में चोटिल रहे हैं और उन्हें उनके किरदार में बदलाव की सख्त ज़रूरत है। इसका एक अच्छा विकल्प है अपने शील्ड साथी पर हील टर्न करना। डीन एम्ब्रोज़ की समरस्लैम में वापसी अपने आप में बड़ी बात है और फिर "लुनाटिक फ्रिंज" को "किंगस्लेयर" के खिलाफ बुक करना सबसे अच्छा विकल्प होगा।
लेखक: कीगन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी