#4 रॉ के फुल कंट्रोल के लिए कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ट्रिपल एच और केविन ओवंस
सर्वाइवर सीरीज 2017 में स्मैकडाउन को हराने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच पर हमला किया और उसके बाद से ये स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ी है। समरस्लैम के लिए "मॉन्स्टर इन द बैंक" के पास कोई मैच नहीं होगा तो वहां ट्रिपल एच आकर स्ट्रोमैन से अपना बदला ले सकते हैं।
वहीं कर्ट एंगल और स्टैफ़नी मैकमैहन के बीच झगड़ा चल रहा है, जिसकी वजह से वापस वो आमने सामने आ सकते हैं। इस मौके का फायदा उठाकर केविन ओवंस, द गेम के साथ मिलकर कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ आ सकते हैं। समरस्लैम में केविन ओवंस, ट्रिपल एच पर टर्न कर सकते हैं जिसके बाद रैसलमेनिया के लिए दोनों के बीच स्टोरीलाइन तैयार की जा सके।
Edited by Staff Editor