# 3 शार्लेट बनाम असुका
एलेक्सा ब्लिस रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप असुका के खिलाफ डिफेंड करने जा रही है। लेकिन जरा असुका बनाम शार्लेट के बारे में सोचिए।
इन दोनों के बीच का मैच रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच के लिए ही बना हैं।WWE इन दोनों को एक-दूसरे से अलग रखना चाहती है।जब इन दोनों एक ही ब्रांड में होंगी, तो शायद हमें इन दोनों के बीच का मैच देखने को मिलेगा।
इस साल के समरस्लैम या अगले साल के रैसलमेनिया के लिए यह मैच परफेक्ट होगा। अफवाहे आ रही है कि WWE महिलाओं द्वारा बड़े इवेंट हैडलाइन किए जाने बारे में सोच रही है। इन दोनों के बीच का मैच अगले साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट के बिल्कुल सही रहेगा।
Edited by Staff Editor