WWE के लिए साल 2021 बढ़िया रहा है। इस साल WWE को पैसों के मामले में बड़ा फायदा हुआ है और इस हिसाब से 2021 उनके लिए सबसे सफल सालों में से एक था। 2021 में कुछ धमाकेदार पीपीवी भी देखने को मिले जो फैंस को काफी पसंद आए और फैंस उन्हें जरूर सालों तक याद रखेंगे। आधे साल WWE के इवेंट्स थंडरडोम (Thunderdome) में देखने को मिले। बाद में दर्शकों की वापसी हुई। WWE ने पिछले कुछ सालों में अपनी रेसलिंग क्वालिटी सुधार ली है।WWE Universe@WWEUniverse😱 😱 😱THAT was not wise. #SummerSlam5:59 AM · Aug 22, 20211049236😱 😱 😱THAT was not wise. #SummerSlam https://t.co/eh6NKChJcd2021 में काफी सारे ऐसे मुकाबले रहे हैं जिन्हें सालों तक फैंस जरूर याद रखेंगे क्योंकि इनमें शानदार रेसलिंग का प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि, कुछ मुकाबलों ने काफी निराश भी किया है। 2021 में ज्यादातर मुकाबले अच्छे ही रहे हैं लेकिन कुछ जगहों पर WWE सुपरस्टार्स ने अपने मैच से थोड़ा निराश किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम साल 2021 के 4 ऐसे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE को नहीं कराना चाहिए था।4- WWE SummerSlam 2021 में एलेक्सा ब्लिस vs ईवा मैरीWWE Universe@WWEUniverse"AND THE LOSER OF THIS MATCH IS ... EVA MARIEEEEEE!" - @DoudropWWE#SummerSlam @natalieevamarie6:01 AM · Aug 22, 20212941453"AND THE LOSER OF THIS MATCH IS ... EVA MARIEEEEEE!" - @DoudropWWE#SummerSlam @natalieevamarie https://t.co/BhJG88tn1Xएलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के बीच SummerSlam 2021 में मैच देखने को मिला था। एलेक्सा ब्लिस अपने अनोखे गिमिक की वजह से चर्चा का विषय थीं और ईवा मैरी को सालों बाद किसी बड़े इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल रहा था। इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स के पास इस मैच को अच्छा बनाने का मौका था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए कोई उत्साहित नहीं था क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन उतनी अच्छी साबित नहीं हुई थी।कई बार अच्छी स्टोरीलाइन नहीं होने के बावजूद भी सुपरस्टार अपने मैच से फैंस को खुश कर देते हैं लेकिन यह मैच रेसलिंग के हिसाब से भी खराब साबित हुआ था। दोनों सुपरस्टार्स का यह मुकाबला सिर्फ 3 मिनट 50 मिनट का रहा था। मैच काफी छोटा था और इस दौरान कोई खास चीज़ देखने को नहीं मिली। इसे आसानी से SummerSlam 2021 का सबसे खराब मैच कहा जा सकता है।