2- WWE WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच दुश्मनी काफी अच्छी रही थी। वो काफी महीनों से एक-दूसरे के साथ स्टोरीलाइन में थे। WrestleMania में उनकी दुश्मनी का अंतिम मैच देखने को मिला था। लग रहा था कि यह मुकाबला बढ़िया रहेगा और द फीन्ड को आखिर अपना बदला लेने का मौका मिल जाएगा। यह मुकाबला काफी निराशाजनक था और WWE ने इसे अजीब तरह से बुक किया।
एलेक्सा ब्लिस काफी समय से द फीन्ड के साथ नजर आ रही थीं लेकिन उन्होंने WrestleMania में बिना किसी कारण द फीन्ड को धोखा दे दिया। द फीन्ड आसानी से पिन नहीं होते हैं लेकिन WrestleMania में वो सिर्फ एक RKO में धराशाई हो गए। रेसलिंग के हिसाब से यह मैच खराब था और स्टोरीलाइन का भी WWE ने बेहतर तरीके से अंत नहीं किया।
Edited by Ujjaval Palanpure