1- WWE WrestleMania Backlash में डेमियन प्रीस्ट vs द मिज़
डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच WrestleMania 37 के बाद भी दुश्मनी जारी रही। वो WrestleMania Backlash में आमने-सामने आए। लग रहा था कि उनका यह मैच बढ़िया रहेगा लेकिन WWE ने काफी अजीब तरीके से इस मैच को बुक किया। प्रीस्ट और मिज़ के बीच असल में लंबरजैक मैच हुआ था।
मैच में साधारण सुपरस्टार्स नहीं बल्कि Zombie देखने को मिले थे। 2021 में इस तरह के मैच को बुक करना काफी निराशाजनक चीज़ है। सभी प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस मैच की बुराई कर रहे थे क्योंकि किसी को भी मुकाबला पसंद नहीं आया। अगर दोनों के बीच एक साधारण सिंगल्स मैच देखने को मिलता तो फैंस ज्यादा खुश होते।
Edited by Ujjaval Palanpure