WWE: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसकी लिगेसी को आगे बढ़ाने में हल्क होगन (Hulk Hogan), द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) समेत कई दिग्गजों ने अहम भूमिका निभाई है। द अंडरटेकर (The Undertaker) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) और ट्रिपल एच (Triple H) vs स्टिंग (Sting) ऐसे मैच रहे जो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
मगर कई दिग्गज रेसलर्स अब भी मैच लड़ते हुए नज़र आते हैं, जिनके कुछ ड्रीम मुकाबलों को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मैचों के बारे में जिन्हें पूरा WWE यूनिवर्स देखना चाहता है।
#)WWE में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी
जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब वो बहुत बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं, इसलिए मूवी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन अब भी समय-समय पर मैच लड़ने के लिए वापस आते रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2022 में उनका ऑस्टिन थ्योरी के साथ ट्विटर पर बहस बड़े आकर्षण का केंद्र बनी।
उस समय थ्योरी ने द चैम्प पर तंज़ कसते हुए कहा था कि वो इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन बनकर दिखाएंगे। फैंस इस मैच को लेकर इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि थ्योरी की फ़िजिक काफी हद तक वैसी है, जैसी जॉन सीना की अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुआ करती थी। वहीं कुछ हालिया रिपोर्ट में भी कहा गया है कि WrestleMania 39 में उनका मैच हो सकता है, जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।
#)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs ब्रॉक लैसनर
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने गर्दन की चोट के कारण साल 2003 में प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था, मगर उन्होंने WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़कर सबको चौंका दिया था। इससे लोगों की उम्मीद बढ़ गई है कि वो अभी कुछ और मैच लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।
ऑस्टिन WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक हैं और असल में WrestleMania 19 से पूर्व King of the Ring में उनका आमना-सामना होने वाला था, लेकिन ऑस्टिन ने इस मैच से इंकार कर दिया था। ऑस्टिन खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें उस मैच को स्वीकार कर लेना चाहिए था। चूंकि वो अब इन-रिंग रिटर्न कर चुके हैं, इसलिए फैंस की इस इच्छा को पूरा करने के लिए कंपनी को विचार जरूर करना चाहिए।
#)शेना बैज़लर vs रोंडा राउज़ी
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी, पूर्व MMA फाइटर रही हैं और UFC में एक ही समय पर काम किया करती थीं। वहीं WWE में भी इस समय उन्हें दोस्तों के रूप में दिखाया जा रहा है और बैज़लर को कई बार राउज़ी की मदद करते भी देखा गया है।
प्रो रेसलिंग में आमतौर पर जब भी दोस्ती का एंगल शुरू होता है, उसमें आगे चलकर बड़े धोखे का देखा जाना निश्चित होता है। चूंकि बैज़लर और राउज़ी रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, इसलिए फैंस उनका मैच देखने के इच्छुक हैं और 2 पूर्व MMA फाइटर्स की भिड़ंत भी रिंग में तहलका मचा रही होगी।
#)रोमन रेंस vs द रॉक
रोमन रेंस ने जबसे WWE में ट्राइबल चीफ का किरदार निभाना शुरू किया है, तभी से उनके द रॉक के खिलाफ मैच की मांग उठी तेज हो रही थी। वहीं WrestleMania 39 लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाला है, इसलिए संभावनाएं चरम पर थीं कि हॉलीवुड स्टार द रॉक इस बार रोमन रेंस से भिड़ते दिखाई दे सकते हैं।
मगर Royal Rumble विजेता बनने के बाद अब कोडी रोड्स, इस साल मेनिया में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करेंगे। इस वजह से रोमन vs रॉक मैच की संभावनाएं अभी के लिए लुप्त हो चली हैं। फिर भी लोगों को उम्मीद है कि अनोआ'ई फैमिली के दोनों मेंबर्स का आइकॉनिक मैच उन्हें जरूर देखने को मिलेगा, जो बिजनेस की दृष्टि से कंपनी को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।