#)WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा की वापसी
WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा को आखिरी बार साल 2018 में ऑन-स्क्रीन देखा गया था। आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते SmackDown में 2022 विमेंस Royal Rumble मैच के लिए लीटा के नाम की पुष्टि हुई थी, वहीं इस बार उन्होंने फिजिकल अपीयरेंस देकर सबको चौंका दिया है। ये भी गौर करने वाली बात रही कि लीटा 20 साल बाद किसी SmackDown के एपिसोड में नजर आई हैं। वहीं उनके वापसी सैगमेंट में शार्लेट फ्लेयर ने दखल देकर लीटा के करियर का अंत करने की धमकी भी दी।
Edited by Aakanksha