WWE SmackDown को इस हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द ब्लडलाइन के सैगमेंट ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। जिसमें रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में अपने ऊपर हुए अटैक को लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) से जवाब मांगा। दोनों के बीच जुबानी जंग देखी गई और इस सैगमेंट में एक बड़े मैच को भी बुक किया गया।इस बीच नेओमी को शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। शेमस, कोफी किंग्सटन और द वाइकिंग रेडर्स समेत कई अन्य Superstars ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। साथ ही सैमी जेन के शानदार सैगमेंट के अलावा कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने भी नजर आकर फैंस का मनोरंजन किया।WWE@WWEThat's how it's done, @SamiZayn!#SmackDown @realjknoxville @jackassworld7:51 AM · Jan 22, 2022863178That's how it's done, @SamiZayn!#SmackDown @realjknoxville @jackassworld https://t.co/2LfPrvicAdमेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस बनाम द उसोज़ जबरदस्त मैच लड़ा गया, जिसमें बहुत बड़ी शर्त रखी गई थी। ब्लू ब्रांड के इवेंट में इस हफ्ते कई रोचक घटनाएं हुईं और उन्हें ही दिमाग में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown को सबसे यादगार बनाया है।#)WWE SmackDown में एक बार फिर नेओमी के साथ धोखा हुआWWE@WWECOME ON, REF!#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE7:35 AM · Jan 22, 2022720173COME ON, REF!#SmackDown @SonyaDevilleWWE @NaomiWWE @MsCharlotteWWE https://t.co/eFNPtq9Hbdपिछले कई महीनों से WWE में सोन्या डेविल और नेओमी की दुश्मनी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चूंकि डेविल काफी समय से एक ऑफिशियल होने की भूमिका निभा रही हैं और अभी तक उन्होंने अपनी पावर का नेओमी के खिलाफ गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।ऐसा कई बार हो चुका है जब नेओमी किसी मैच में जीत के बेहद करीब आ पहुंची थीं, लेकिन डेविल ने आखिरी समय पर आकर मैच में बदलाव कर दिए। इस हफ्ते SmackDown चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में नेओमी ने शार्लेट फ्लेयर का सामना किया।इस मैच में सोन्या डेविल स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रही थीं, लेकिन नेओमी ने जब पिन किया तो डेविल ने 3-काउंट करने से साफ इनकार कर दिया। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन नेओमी एक बार फिर बड़े धोखे का शिकार बनीं और एक बार फिर उन्हें ऐसे मैच में हार मिली, जिसमें वो जीत दर्ज करने के बहुत करीब पहुंच गई थीं।