4 चीज़ें जिन्होंने इस हफ्ते WWE SmackDown को सबसे यादगार बनाया

WWE SmackDown में इस हफ्ते हुईं सबसे यादगार चीज़ें
WWE SmackDown में इस हफ्ते हुईं सबसे यादगार चीज़ें

WWE SmackDown को इस हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द ब्लडलाइन के सैगमेंट ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। जिसमें रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में अपने ऊपर हुए अटैक को लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) से जवाब मांगा। दोनों के बीच जुबानी जंग देखी गई और इस सैगमेंट में एक बड़े मैच को भी बुक किया गया।

Ad

इस बीच नेओमी को शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। शेमस, कोफी किंग्सटन और द वाइकिंग रेडर्स समेत कई अन्य Superstars ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। साथ ही सैमी जेन के शानदार सैगमेंट के अलावा कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने भी नजर आकर फैंस का मनोरंजन किया।

Ad

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस बनाम द उसोज़ जबरदस्त मैच लड़ा गया, जिसमें बहुत बड़ी शर्त रखी गई थी। ब्लू ब्रांड के इवेंट में इस हफ्ते कई रोचक घटनाएं हुईं और उन्हें ही दिमाग में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown को सबसे यादगार बनाया है।

#)WWE SmackDown में एक बार फिर नेओमी के साथ धोखा हुआ

Ad

पिछले कई महीनों से WWE में सोन्या डेविल और नेओमी की दुश्मनी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चूंकि डेविल काफी समय से एक ऑफिशियल होने की भूमिका निभा रही हैं और अभी तक उन्होंने अपनी पावर का नेओमी के खिलाफ गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।

ऐसा कई बार हो चुका है जब नेओमी किसी मैच में जीत के बेहद करीब आ पहुंची थीं, लेकिन डेविल ने आखिरी समय पर आकर मैच में बदलाव कर दिए। इस हफ्ते SmackDown चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में नेओमी ने शार्लेट फ्लेयर का सामना किया।

इस मैच में सोन्या डेविल स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रही थीं, लेकिन नेओमी ने जब पिन किया तो डेविल ने 3-काउंट करने से साफ इनकार कर दिया। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन नेओमी एक बार फिर बड़े धोखे का शिकार बनीं और एक बार फिर उन्हें ऐसे मैच में हार मिली, जिसमें वो जीत दर्ज करने के बहुत करीब पहुंच गई थीं।

#)जॉनी नॉक्सविले और सैमी जेन का धमाकेदार सैगमेंट

Ad

WWE Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में अमेरिकी एक्टर और फिल्म निर्माता जॉनी नॉक्सविले ने ऐलान किया था कि इस साल वो Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। उसके बाद उनकी दुश्मनी सैमी जेन से हुई और इस हफ्ते भी दोनों के बीच एक जबरदस्त सैगमेंट हुआ।

जेन एक सेल्फ-डिफेंस वेपन से खुद को इलेक्ट्रिक शॉक देने की कोशिश कर रहे थे। तभी नॉक्सविले बाहर आए और उनहोंने इलेक्ट्रिक स्टिक को ऑन कर जेन को शॉक दे दिया। सैमी एक ही करंट के झटके से अपनी सुधबुध खोए हुए नजर आए।

वहीं नॉक्सविले ने उन्हें रिंग से उस अंदाज में बाहर धकेला, जैसे वो Royal Rumble मैच से किसी सुपरस्टार को एलिमिनेट कर रहे हैं। इससे संकेत मिले हैं कि नॉक्सविले उसी शॉक स्टिक का इस्तेमाल करते हुए रंबल मैच में कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने की कोशिश कर सकते हैं।

#)SmackDown में कई दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आए

Ad

SmackDown में इस हफ्ते दिग्गज सुपरस्टार्स भी नजर आए। इनमें पहला नाम एरिक बिशफ का रहा, जो कुछ समय पूर्व द मिज़ और मरीस के वेडिंग सैगमेंट में भी नजर आए थे। इस हफ्ते वो एक बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल के साथ दिखाई दिए, जिसमें अगले हफ्ते डेविल का नेओमी के साथ मैच बुक किया गया।

इनमें दूसरा बड़ा नाम समर रे का रहा, जो आलिया vs नटालिया मैच को ऑडियन्स में फ्रंट रो से देख रही थीं। इस बीच उन्होंने आंखों ही आंखों में नटालिया को चुनौती भी दी। इसके अलावा SmackDown के मेन इवेंट से ठीक पहले जैफ जैरेट एक बैकस्टेज सैगमेंट में WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के साथ नजर आए।

#)रोमन रेंस ने Royal Rumble के लिए खुद की मुश्किलें बढ़ाई

Ad

आपको बता दें कि Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। इस हफ्ते SmackDown के शुरुआती सैगमेंट में रेंस और रॉलिंस ने एक-दूसरे के सामने शर्तें रखीं। रॉलिंस ने द उसोज़ को मैच के लिए चैलेंज किया, जिसमें अगर रॉलिंस को जीत मिलती तो जे और जिमी उसो Royal Rumble के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से रिंगसाइड से बैन हो जाते।

वहीं रॉलिंस की हार होती तो उन्हें कोई टाइटल शॉट नहीं मिलता। द उसोज़ से निपटने में केविन ओवेंस ने रॉलिंस का साथ दिया और उनकी जीत से यह तय हो चला है कि अब रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द उसोज़, रेंस के साथ रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे। जाहिर तौर पर रेंस का दांव उल्टा पड़ गया है और इस गलती का उन्हें Royal Rumble 2022 में टाइटल हारने के रूप में भुगतान भी करना पड़ सकता अहै।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications