WWE के लिए पिछले 2 साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजरे थे, लेकिन 2022 में स्थिति काफी हद तक सुधार चुकी है। इस नए सीजन की शुरुआत अभी तक अच्छी रही है, जिसमें केवल डेढ़ महीने के अंदर 3 प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन हो चुका है।Day1 से लेकर रॉयल रंबल (Royal Rumble) और एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और रोंडा राउजी जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म कर चुके हैं। इनके अलावा भी अन्य सुपरस्टार्स ने अपने मैचों और सैगमेंट्स को यादगार बनाने के लिए बहुत मेहनत की है।इस साल अभी तक विंस मैकमैहन के प्रमोशन में ऐसी कई चीज़ें हो चुकी हैं, जिन्हें शायद आने वाले कुछ समय तक कोई नहीं भुला पाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2022 में WWE में अभी तक हुईं 4 सबसे यादगार चीज़ों से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)पॉल हेमन ने WWE में दोबारा रोमन रेंस को जॉइन कियाRoman Reigns@WWERomanReignsAll eyes on me. #NeedleMover #TheOne#Smackdown5:03 AM · Dec 18, 2021263302812All eyes on me. #NeedleMover #TheOne#Smackdown https://t.co/RrEWsoDkkXSummerSlam 2021 में रोमन रेंस के जॉन सीना के खिलाफ सफल यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस के बाद ब्रॉक लैसनर ने ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट किया था। उस समय पॉल हेमन, रेंस के स्पेशल काउंसिल हुआ करते थे, इसलिए आगे चलकर ट्राइबल चीफ आर द बीस्ट की स्टोरीलाइन में हेमन का किरदार अहम रहने वाला था।उस समय ऐसे कई सैगमेंट्स दिखाए गए, जिनमें हेमन और लैसनर के दोबारा साथ आने के संकेत मिलते रहे। इसलिए पिछले साल दिसंबर में रेंस ने पॉल हेमन पर अटैक कर उनके साथ अपने अलायंस को खत्म कर दिया था। हेमन उसके बाद दोबारा लैसनर के साथ आ जुड़े, वहीं Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में द बीस्ट नए WWE चैंपियन बने।Roman Reigns@WWERomanReignsGod mode.#MyUniverse #RoyalRumble9:54 AM · Jan 30, 2022275443590God mode.#MyUniverse #RoyalRumble https://t.co/2wkUclZ7Zrउम्मीद की जाने लगी थी कि अब हेमन और लैसनर दोबारा अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। मगर जब Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा जा रहा था, उस समय रोमन रेंस का दखल बहुत चौंकाने वाला लम्हा रहा। उससे भी चौंकाने वाली बात ये रही कि हेमन ने लैसनर को धोखा देकर दोबारा ट्राइबल चीफ को जॉइन कर लिया था, जिसके कारण द बीस्ट को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।