Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस वक्त रोस्टर पर अपना दबदबा बना रखा है और वो द ब्लडलाइन (The Bloodline) नाम के फैक्शन के लीडर भी हैं। रोमन रेंस अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी सुपरस्टार उनसे टाइटल नहीं जीत पाया था।बता दें, रोमन रेंस ने अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान WWE में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। अभी भी कई ऐसी चीज़ें हैं जो कि रोमन रेंस अपने मौजूदा रन के दौरान हासिल नहीं कर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सुपरस्टार रोमन रेंस अपने मौजूदा रन के दौरान हासिल करना चाहेंगे।4- मॉर्डन एरा में गुंथर के सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़नाAaron Rift of NoDQ.com@aaronriftWALTER's transition into Gunther. #WWE6038271WALTER's transition into Gunther. #WWE https://t.co/j1v1z7OaACमॉर्डन एरा में WWE में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड गुंथर के नाम है। बता दें, गुंथर का NXT UK चैंपियन के रूप में रन 870 दिन लंबा रहा था और उनके इस टाइटल रन को इल्जा ड्रैगूनोव ने खत्म किया था। रोमन रेंस यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।बता दें, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 811 दिन हो चुके हैं और अगर रोमन अगले 59 दिनों तक इस टाइटल को होल्ड करने में कामयाब रहते हैं तो वो गुंथर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मौजूदा समय में ट्राइबल चीफ के WWE में दबदबे को देखकर तो यही लग रहा है कि वो यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।3- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में WrestleMania को मेन इवेंट करना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रोमन रेंस के लिए अगले साल अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में WrestleMania को मेन इवेंट करना बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। यह बात तो पक्की है कि रोमन यह बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल करना चाहेंगे।रोमन रेंस मौजूदा समय में अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं, इसलिए उनका अगले साल WrestleMania के मेन इवेंट में भी जगह बनाना तय लग रहा है। हालांकि, अभी WrestleMania के आयोजन में कई महीने बाकी हैं। यही कारण है कि अभी साफ-साफ कहना मुश्किल है कि रोमन रेंस अगले साल WrestleMania तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रह पाएंगे या नहीं।2- सीएम पंक के WWE चैंपियन के रूप में 434 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ना👑𝔸𝕕𝕒𝕞 𝔾𝕠𝕝𝕕𝕓𝕖𝕣𝕘👑@AdamGoldberg2810 years ago today, CM Punk became WWE champion for a second time. He would go on to hold the title for 434 days.184524810 years ago today, CM Punk became WWE champion for a second time. He would go on to hold the title for 434 days. https://t.co/ul95GJxSQRसबसे ज्यादा समय तक WWE चैंपियनशिप होल्ड करने का रिकॉर्ड सीएम पंक के नाम है और उन्होंने इस चैंपियनशिप को 434 दिनों तक होल्ड किया था। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने के नाते WWE चैंपियनशिप इस वक्त रोमन रेंस के पास ही है। बता दें, रोमन को यह टाइटल जीते हुए 230 दिन हो चुके हैं।अगर रोमन रेंस को सीएम पंक का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें आने वाले 204 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहना होगा। देखा जाए तो 204 दिन काफी लंबा समय होता है और रोमन के लिए इतने लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप को होल्ड करना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रोमन यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।1- यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 811 दिन हो चुके हैं और उनके यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे होने में 189 दिन रह गए हैं। बता दें, मॉर्डन एरा में WWE में कोई भी सुपरस्टार किसी चैंपियनशिप को 1000 दिनों तक होल्ड नहीं कर पाया है। रोमन रेंस 1000 दिनों तक चैंपियन रहने का यह बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।देखा जाए तो अगर रोमन रेंस 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहते हैं तो वो बिल्कुल अलग ही स्तर पर पहुंच जाएंगे। ट्राइबल चीफ के लिए WWE में यह रिकॉर्ड बना पाना काफी मुश्किल जरूर है लेकिन यह नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।