SmackDown: WWE SmackDown का अगला एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। इस एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना करने वाले हैं। जॉन सीना लंबे समय बाद रिंग में नज़र आने वाले हैं।यह काफी बड़ा मैच है और कंपनी इसे जरूर ही यादगार बनाना चाहेगी। इसी कारण WWE बड़ी गलतियां नहीं करना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 गलतियों को लेकर बात करेंगे जो WWE को SmackDown में जॉन सीना और केविन ओवेंस vs रोमन रेंस और सैमी ज़ेन टैग टीम मैच में नहीं करनी चाहिए।4- WWE SmackDown में मैच के दौरान द ब्लडलाइन का इंटरफेयर करनाJust Alyx@JustAlyxCentral2022 Faction of the Year: The Bloodline You feeling Ucey?Literally, the most dominated group in wrestling today. They hold all the gold and created the best segments in WWE. Roman Reigns, The Usos, Solo Sikoa, Sami Zayn, and Paul Heyman deserve all the props for their run.3242022 Faction of the Year: The Bloodline You feeling Ucey?Literally, the most dominated group in wrestling today. They hold all the gold and created the best segments in WWE. Roman Reigns, The Usos, Solo Sikoa, Sami Zayn, and Paul Heyman deserve all the props for their run. https://t.co/h1SgFvcYfIरोमन रेंस और सैमी ज़ेन, ब्लडलाइन का नेतृत्व करने वाले हैं। ऐसे में रोमन नहीं चाहेंगे कि किसी तरह से उनका फैक्शन कमजोर नज़र आए। इसी कारण द उसोज़ और सोलो सिकोआ मैच में संभावित रूप से दखल दे सकते हैं। हालांकि, WWE को मैच में ब्लडलाइन की इंटरफेरेंस नहीं करानी चाहिए।जॉन सीना और केविन ओवेंस बनाम रोमन रेंस और सैमी ज़ेन असल में एक मेगा मैच है। अगर इस मैच का अंत क्लीन तरीके से होगा, तो फैंस ज्यादा खुश होंगे। यह मैच सालों तक याद रखा जाएगा और ऐसे में इसका बिना इंटरफेरेंस के अंत होना ही बिजनेस के लिए बढ़िया रहेगा। इसी कारण WWE को ब्लडलाइन की इंटरफेरेंस बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।3- रोमन रेंस का सैमी ज़ेन को मैच के बीच अकेले छोड़कर चले जानाG.@GuilleCummingsStepping in front of Roman? Taking his catchphrase? Sami Zayn is a dead man walking.131Stepping in front of Roman? Taking his catchphrase? Sami Zayn is a dead man walking. https://t.co/GeukkqmRAUरोमन रेंस, सैमी ज़ेन की वफादारी के लिए परीक्षा लेना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने मुख्य रूप से टैग टीम मैच बुक कराया है। वो देखना चाहते हैं कि सैमी ज़ेन वफादारी दिखाने के लिए अपने दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं। इसके लिए वो सैमी को बीच में छोड़कर जा सकते हैं।रोमन रेंस को यह गलती नहीं करनी चाहिए। उनकी विरोधी टीम में जॉन सीना जैसे तगड़े सुपरस्टार हैं और सैमी के लिए अकेले टैग टीम मैच में दो लोगों का सामना करना मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से रोमन रेंस को मैच में सैमी का पूरी तरह से साथ देना चाहिए। यह एक शानदार चीज़ रहेगी।2- रोमन रेंस का पिन होनाKundan !! Roman Reigns, Becky Lynch & John Cena 🐐@KundanSarmah97Celebrating day 850+269 of the most historic title reign of this generation!! Tribal Chief Your reigning, defending, undisputed WWE Universal Champion of the world.Acknowledgement tweet.227Celebrating day 850+269 of the most historic title reign of this generation!! Tribal Chief ☝️Your reigning, defending, undisputed WWE Universal Champion of the world.Acknowledgement tweet. https://t.co/cwpDGAijUzरोमन रेंस काफी समय से पिन नहीं हुए हैं। कई फैंस का मानना है कि जॉन सीना या केविन ओवेंस SmackDown में रोमन रेंस को पिन करके उनके साथ चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, रेंस के खिलाफ टाइटल स्टोरीलाइन में आने के बहुत सारे तरीके हैं।रोमन रेंस को पिन करना एक सही चीज़ नहीं होगी। ट्राइबल चीफ को 1000 दिनों से ज्यादा हो गए हैं और अभी तक किसी ने उन्हें पिन नहीं किया है। अगर वो सिर्फ एक मैच सेटअप करने के लिए पिन हो जाते हैं, तो यह एक बड़ी गलती होगी। WWE को उन्हें पिन होने के लिए बुक नहीं करना चाहिए।1- DQ द्वारा मैच खत्म होनाTribal(since day 1)Beast@tribalc21567196John Cena was so eager to pin Roman Reigns.🤣🤣#RomanReigns #JohnCena141John Cena was so eager to pin Roman Reigns.🤣🤣#RomanReigns #JohnCena https://t.co/qYupnMqdRYSmackDown के एपिसोड में होने वाले टैग टीम मैच के लिए काफी हाइप बनी हुई है। फैंस टॉप सुपरस्टार्स को आमने-सामने देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों टीम में बड़े स्टार्स हैं। WWE अपने टॉप चैंपियन रोमन रेंस को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा।दूसरी ओर जॉन सीना लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे और आखिरी मैच में भी उन्हें हार मिली थी। ऐसे में WWE उन्हें भी हारने के लिए बुक नहीं करना चाहेगा। इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा हो सकता है। हालांकि, यह एक बड़ी गलती होगी। WWE अगर ऐसा करता है, तो उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से काफी हेट मिल सकती है क्योंकि लोगों की उम्मीद मैच से बहुत ज्यादा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।