इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) एक बार फिर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अकेले ही दो सुपरस्टार्स का सामना करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही Raw लगातार अच्छे शो देने में नाकाम रही थी और इस वजह से इस शो के रेटिंग्स में काफी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि रेड ब्रांड के बेहतर एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, फैंस की वापसी के बाद भी Raw के शोज में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते Raw का शो भी कुछ खास नहीं था और आपको बता दें, फैंस ने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। ऐसा नहीं है कि Raw में बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद नही हैं लेकिन क्रिएटिव टीम को इस शो को बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।4- WWE Raw में ईवा मैरी और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइनUm........#WWERaw pic.twitter.com/TSYVVFKrz0— WWE (@WWE) July 27, 2021ईवा मैरी पिछले कुछ समय से Raw में एलेक्सा ब्लिस के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दी हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में ईवा मैरी ने डूड्रॉप के साथ मिलकर टैग टीम मैच में नटालिया & टमीना का सामना किया। इस मैच के दौरान एरीना में लगे बिग स्क्रीन पर लिली-लूशन का प्रोमो चलाया गया। इस वजह से ईवा मैरी का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर टमीना मैच जीतने में कामयाब रही।एलेक्सा ब्लिस डॉल लिली को एक खतरनाक डॉल के रूप में सामने लेकर आई थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में डॉल लिली का प्रोमो काफी अजीब था। देखा जाए तो यह काफी बेकार स्टोरीलाइन है और एलेक्सा ब्लिस का सुपरनैचुरल कैरेक्टर भी एक मजाक बनकर रह गया है। फैंस को भी यह स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और यह देखना रोचक होगा कि WWE इस स्टोरीलाइन में आगे क्या करने वाली है।