SmackDown: WWE ने साल 2022 के SmackDown के आखिरी एपिसोड के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, 30 दिसंबर (भारत में 31 दिसंबर) को होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का टैग टीम मैच में जॉन सीना (John Cena) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम से सामना होगा।
इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। हालांकि, WWE को इस मैच के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए और यह चीज़ मैच देखने का मजा किरकिरा कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस मैच के दौरान नहीं करनी चाहिए।
4- WWE SmackDown में होने जा रहे रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस मैच का DQ के जरिए अंत करना
WWE SmackDown में होने जा रहे इस टैग टीम मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो मैच के दौरान पिन होना डिजर्व नहीं करते हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस मैच में दखल कराते हुए DQ के जरिए मैच का अंत करा सकती है।
हालांकि, इतने बड़े मैच का DQ के जरिए अंत करना सही नहीं रहेगा और यह फैसला शायद ही फैंस को पसंद आएगा। यही कारण है कि रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस & जॉन सीना मैच का नतीजा जरूर आना चाहिए और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का विजेता कौन होने वाला है।
3- काफी छोटा मैच देखने को मिलना
देखा जाए तो SmackDown केवल दो घंटे का शो होता है। इतने ही समय में WWE को कई सैगमेंट्स कराने के साथ-साथ कई मैचों का भी आयोजन कराना होता है। यही कारण है कि संभव है कि WWE SmackDown में रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस का छोटा मैच कराने का फैसला कर सकती है।
अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस और जॉन सीना मैच में पर्याप्त समय तक एक्शन में दिखाई नहीं दे पाएंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस और जॉन सीना अपने मैचों के दौरान स्टोरी दिखाने के लिए जाने जाते हैं और छोटा मैच होने की वजह से इस चीज़ के लिए भी पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। यही कारण है कि रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & सैमी ज़ेन मैच की अवधि लंबी होनी चाहिए।
2- रोमन रेंस या जॉन सीना को मैच में पिन के लिए बुक करना
रोमन रेंस को पिछले 3 सालों से WWE में कोई पिन नहीं कर पाया है। देखा जाए तो रोमन रेंस के पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ने के लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए और एक टैग टीम मैच के जरिए उनकी स्ट्रीक तोड़ना सही नहीं रहेगा। वहीं, जॉन सीना 1 साल से ज्यादा समय बाद कोई मैच लड़ने जा रहे हैं।
यही कारण है कि इस मैच में जॉन सीना को भी पिन होने के लिए बुक करना गलत फैसला होगा। बता दें, जॉन सीना को WWE टेलीविजन पर लड़े गए आखिरी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उन्हें SmackDown में होने जा रहे टैग टीम मैच में जीत के लिए बुक करना ज्यादा सही रहेगा।
1- हार के बाद सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर निकालना
इस बात की काफी संभावना है कि जॉन सीना या केविन ओवेंस में से कोई एक 30 दिसंबर को SmackDown में होने जा रहे टैग टीम मैच में सैमी ज़ेन को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाएंगे। यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस को इस मैच में हार मिलना शायद ही पसंद आएगा और वो अपना गुस्सा सैमी ज़ेन पर उतार सकते हैं।
संभव है कि रोमन रेंस टैग टीम मैच में मिली हार के बाद सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर निकाल सकते हैं। हालांकि, अभी सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर निकालना जल्दीबाजी होगी और उन्हें इस फैक्शन से बाहर करने के लिए अभी सही समय नहीं आया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।