Karrion Kross: WWE में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की वापसी हो चुकी है और देखा जाए तो उनकी वापसी से सभी हैरान रह गए थे। बता दें, पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए क्रॉस की चौंकाने वाली वापसी हुई थी और वापसी के बाद उन्होंने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।
कैरियन क्रॉस ने ड्रू मैकइंटायर पर हमला करके उस वक्त रिंग में खड़े अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को कड़ा संदेश दिया था और ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच भविष्य के लिए मैच प्लान कर रही है। देखा जाए तो WWE में पिछले रन के दौरान कैरियन क्रॉस को साधारण बुकिंग दी गई थी और इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को कैरियन क्रॉस को लेकर नहीं करनी चाहिए।
4- WWE में जल्द ही कैरियन क्रॉस को हार के लिए बुक करना
WWE Raw में पिछले साल कैरियन क्रॉस ने मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए अपने पहले मैच में जैफ हार्डी का सामना किया था। इस मैच में जैफ हार्डी ने क्रॉस को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, कैरियन क्रॉस उन्हें मिली इस हार से उबर नहीं पाए थे और उन्हें आखिरकार रिलीज कर दिया गया था।
चूंकि, कैरियन क्रॉस की SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में वापसी हो चुकी है, WWE द्वारा क्रॉस को तुरंत ही हार के लिए बुक करके यह गलती दोहरानी नहीं चाहिए। इसके बजाए कैरियन क्रॉस को लगातार कई मैच जीत के लिए बुक करके उनकी विनिंग स्ट्रीक कायम करनी चाहिए।
3- कैरियन क्रॉस को अजीब कॉस्टयूम देना
कैरियन क्रॉस को पिछले साल WWE Raw में डेब्यू के कुछ समय बाद काफी अजीब कॉस्टयूम दिया गया था। फैंस को कैरियन क्रॉस का यह कॉस्टयूम कुछ खास पसंद नहीं आया था और खुद क्रॉस भी उन्हें मिले कॉस्टयूम से खुश नहीं थे। देखा जाए तो किसी सुपरस्टार को WWE में सफल बनाने में उस सुपरस्टार के कॉस्टयूम की भी अहम भूमिका होती है।
यही कारण है कि WWE द्वारा कैरियन क्रॉस को एक बार फिर अजीब कॉस्टयूम देने की गलती नहीं करनी चाहिए। बता दें, कैरियन क्रॉस पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद लेडर जैकेट और जींस में नजर आए थे और क्रॉस के मैच लड़ने के बाद ही उनके नए कॉस्टयूम का पता चल पाएगा।
2- प्रीमियम लाइव इवेंट में कैरियन क्रॉस का मैच बुक करने में देरी करना
WWE में वीर महान, गुंथर जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के लंबा समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल वीर और गुंथर जैसे सुपरस्टार्स का मिड कार्ड में ही इस्तेमाल करना चाहती है। हालांकि, कैरियन क्रॉस ने वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में आने के संकेत दिए हैं।
यही कारण है कि कैरियन क्रॉस टॉप सुपरस्टार के रूप में बुकिंग मिलना डिजर्व करते हैं। यही नहीं, अगर कैरियन क्रॉस को लंबे समय तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाता है तो वो रोस्टर में खुद को शायद ही टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर पाएंगे।
1- रोमन रेंस के खिलाफ बड़े मैच से पहले कैरियन क्रॉस का केवल साधारण सुपरस्टार्स से सामना कराना
WWE ने कैरियन क्रॉस vs रोमन रेंस का मैच कराने के संकेत दे दिए हैं। संभव है कि रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए बिल्ड करने के लिए कंपनी कैरियन क्रॉस को लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ आसान जीत के लिए बुक कर सकती है। हालांकि, साधारण सुपरस्टार्स को हराने से क्रॉस को उतना मोमेंटम नहीं मिलेगा।
इस वजह से फैंस की रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस मैच में उतनी दिलचस्पी नहीं रहेगी। यही कारण है कि WWE को रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच से पहले कैरियन क्रॉस को कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका देना चाहिए। इस प्रकार, क्रॉस खुद को रोमन के खिलाफ मैच के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर पाएंगे और फैंस की भी रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस मैच में दिलचस्पी बढ़ जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।