WWE के साल के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया में अब बस कुछ ही हफ्ते बांकी रह गए हैं और कार्ड पर मैचों की बुकिंग को देखकर लग रहा है कि यह पीपीवी बड़ा ही शानदार होने वाला है। WWE हमेशा से ही रैसलमेनिया पर सबसे शानदार मैचों की बुकिंग करता आया है। इस साल के रैसलमेनिया के लिए अभी कुछ शानदार मैचों की बुकिंग होना बांकी है।
पिछले कई सालों से WWE रॉयल रंबल और रैसलमेनिया पर कई बड़े मैच बुक करता नज़र आया है। बात करें अगर इस रैसलमेनिया की तो हमारे ख्याल कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें रैसलमेनिया पर होने की जरूरत है। आइए नज़र डालते हैं उन 4 चीजों पर जो रैससमेनिया 34 में जरूर होनी चाहिए।
जैफ हार्डी की वापसी
1 / 4
NEXT
Published 06 Mar 2018, 11:48 IST