एक यादगार मेन इवेंट
WWE को इस पीपीवी के लिए बड़े मैचों की जरुरत है और यह फैंस तय करेंगे की उन्हें ये पसंद आए या नहीं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की बात करें तो वह द रॉक और स्टोन कोल्ड नहीं हैं ऐसे में WWE को मेन इवेंट पर खासा ध्यान देना होगा। हमारे ख्याल से WWE को मेन इवेंट के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा से बेहतर कोई नहीं मिल सकता है। ऐसे में WWE को चाहिए वह इस मैच को मेन इवेंट के लिए बुक करें और पीपीवी पर मेन इवेंट को यादगार बनाए। हम कह सकते हैं यह मुकाबला लैसनर बनाम रोमन रेंस से काफी शानदार होगा।
Edited by Staff Editor