चैंपियन बने असुका
एलेक्सा ब्लिस के फैन के रुप में देखें तो यह बड़ा मौका होगा जब वह रैसलमेनिया 34 पर बिना चैंपियन बने बाहर जाएंगे और यह तभी अच्छा लगेगा जब वह असुका के खिलाफ मुकाबले में हार जाए। क्योंकि एलेक्सा ब्लिस को किसी और के साथ हारने का तुक नहीं बनता है। बात करें असुका की तो उन्होंने पिछले कुछ सालों से काफी मेहनत की है। वह रॉयल रंबल विजेता भी रही हैं। ऐसे में अगर वह रैसलमेनिया पर हार जाएंगी तो फिर यह उनकी इतने सालों की मेहनत पर पानी फेरने जैसा होगा। यहां पर असुका को चैंपियन के रुप में बाहर आने की जरुरत है। WWE को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए।
Edited by Staff Editor