WWE: WWE में आज के दौर में हार्डकोर रेसलिंग बहुत कम मौकों पर होती देखी जाती है। खासतौर पर पीजी एरा शुरू होने के बाद कई तरह के कंटेन्ट पर रोक लग चुकी है। उदाहरण के तौर पर अब किसिंग सैगमेंट्स कम देखने को मिलते हैं और पहले की तुलना में अब तोड़फोड़ वाले सैगमेंट्स भी कम देखे जाते हैं।
ऐसे कई मौके रहे हैं, जब किसी मैच के दौरान आग का जोरदार धमाका हुआ हो, लेकिन इस प्रमोशन में बिजली के धमाके भी कम नहीं हुए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे, जब WWE में जोरदार बिजली के धमाके हुए।
#)WWE Raw में LED स्क्रीन टूटने के बाद हुआ धमाका
साल 2019 में Super ShowDown के लिए बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी शुरू हुई थी। सऊदी अरब में हुए इस इवेंट में स्ट्रोमैन विजयी रहे, लेकिन उसके बाद Extreme Rules 2019 के लिए भी उनकी स्टोरीलाइन को जारी रखा गया।
दोनों तगड़े सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से बिल्ड किया जा रहा था और उस साल जुलाई महीने के एक Raw एपिसोड में दोनों की झड़प हुई। इस दौरान द मॉन्स्टर अमंग मैन ने लैश्ले को इस तरह धक्का दिया कि LED स्क्रीन ही टूट गई थी, जिससे बिजली का एक जोरदार धमाका हुआ था। अच्छी बात ये रही कि इस घटना से किसी को कोई चोट नहीं आई।
#)विंस मैकमैहन के सैगमेंट में बिजली के धमाके के बाद स्टेज टूटी
साल 2008 के जून महीने में विंस मैकमैहन ने ऐलान किया था कि वो 1 मिलियन डॉलर्स लोगों में बांटने वाले हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया और 3 हफ्तों तक चले इस 'मिलियन डॉलर मैन' प्रोग्राम के तहत वो 5 लाख डॉलर लोगों को दे चुके थे।
मगर उसी महीने के एक Raw एपिसोड में विंस इसी तरह के सैगमेंट को होस्ट कर रहे थे, तभी अचानक हल्का बिजली का धमाका होने से ऊपर से एक चीज़ नीचे आ गिरी। उसके बाद स्टेज के नीचे से भी धमाका हुआ और उसके अगले ही पल स्टेज टूटने से विंस भी नीचे जा गिरे। स्थिति और भी खराब तब हो गई जब स्टील स्ट्रक्चर विंस के ऊपर गिर गया था, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई।
#)मैनकाइंड (मिक फोली) को लगा बिजली का झटका
मिक फोली, WWE में कई किरदार निभा चुके हैं और Royal Rumble 1999 में उन्होंने मैनकाइंड कैरेक्टर में रहते हुए द रॉक से 'आई क्विट' मैच लड़ा, जिसमें उनका वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा हुआ था। ये मैच 21 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला और उम्मीद के अनुसार इसमें खतरनाक एक्शन भी देखा गया।
मगर मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जब दोनों सुपरस्टार्स काफी ऊंचाई पर फाइट कर रहे थे, लेकिन तभी रॉक ने अपने विरोधी को लो-ब्लो लगाने के बाद नीचे धक्का दे दिया। मैनकाइंड उस बक्से पर जा गिरे, जहां से पूरे शो की लाइटिंग को कंट्रोल किया जा रहा था। उनके गिरने से काफी जोर का धमाका हुआ और मैनकाइंड काफी देर तक नीचे गिरे रहे थे, वहीं अंत में द रॉक जीत दर्ज कर नए WWE चैंपियन बने थे।
#)बिग शो ने जॉन सीना को उठाकर फेंका
WrestleMania 25 में बिग शो और ऐज को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर जॉन सीना नए WWE चैंपियन बने थे। उसके बाद भी उनकी दुश्मनी जारी रही और Backlash 2009 में रेटेड-आर सुपरस्टार ने जॉन को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, जिसमें 'लास्ट-मैन स्टैंडिंग' की शर्त को जोड़ा गया था।
उनकी भिड़ंत 29 मिनट से भी ज्यादा देर तक चलती रही, वहीं मैच का अंत तब हुआ जब जॉन अपने चैलेंजर को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने वाले थे, तभी बिग शो बाहर आए और एंट्रेंस रैम्प पर खड़े होकर उन्हें चोकस्लैम लगा दिया, जिसके बाद बिजली का जोरदार धमाका हुआ था। जॉन दोबारा खड़े नहीं हो पाए, इसलिए ऐज को नया वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।