WWE में हुए 4 सबसे बड़े धमाके जिन्होंने सबको हिला कर रख दिया

wwe most dangerous explosions
WWE में हुए 4 सबसे खतरनाक धमाके

WWE: WWE की प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करने की होती है, जो कई अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। आमतौर पर स्टोरीलाइंस को सुपरस्टार्स के कैरेक्टर, अनोखे प्रोमो और सैगमेंट्स के जरिए बिल्ड किया जाता है। सैगमेंट्स जितने दिलचस्प होंगे, मैचों को लेकर फैंस के अंदर उत्सुकता उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी।

Ad

यहां कई बार ऐसे सैगमेंट्स भी बुक किए गए हैं जब बहुत खतरनाक धमाके भी देखने को मिले, जिनके कारण किसी की जान भी जा सकती थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सबसे बड़े धमाकों के बारे में, जिन्होंने सबको हिला कर रख दिया था।

#)WWE में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बस में किया धमाका

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE में कई खतरनाक स्टंट परफॉर्म कर चुके हैं, इन्हीं में से एक अप्रैल 2000 में भी देखा गया। आपको याद दिला दें कि ऑस्टिन ने Backlash 2002 में वापसी की थी और उन्होंने द रॉक को ट्रिपल एच के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

उस मैच के बाद ऑस्टिन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया जिन्होंने क्रेन की मदद से एक बहुत भारी वस्तु को DX एक्स्प्रेस पर गिरा दिया था और अगले ही पल उस बस के परखच्चे उड़े नज़र आए और उसमें बहुत जोर का धमाका हुआ था।

#)विंस मैकमैहन के मिलियन डॉलर सैगमेंट में हुआ बड़ा धमाका

youtube-cover
Ad

साल 2008 के जून महीने के एक Raw एपिसोड में विंस मैकमैहन ने ऐलान किया था कि वो आम लोगों को पैसे बांटेंगे और फैंस ऑनलाइन इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते थे। ये मिलियन डॉलर सैगमेंट्स 3 हफ्तों तक चले और 23 जून के Raw एपिसोड में वो एक बार फिर लोगों को पैसे बांट रहे थे।

वो 5 लाख डॉलर्स को बांट चुके थे, लेकिन तभी अचानक ऊपर से एक भारी चीज़ नीचे गिरी, जिसके बाद एंट्रेंस रैम्प के नीचे जोर का धमाका हुआ, जिससे अरीना में मौजूदा पूरा क्राउड चौंक उठा था। ये सैगमेंट ज्यादा खतरनाक तब बन गया जब स्टेज स्ट्रक्चर, विंस के ऊपर आ गिरा था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि कंपनी के तत्कालीन चेयरमैन को इससे कोई चोट नहीं आई।

#)जैफ हार्डी के साथ घटी दुर्घटना

youtube-cover
Ad

जैफ हार्डी एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और हमेशा से एक फैन-फेवरेट सुपरस्टार बने रहे हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2008 के शुरुआती समय में जैफ हार्डी WWE आईसी चैंपियन हुआ करते थे और उस समय जनवरी 2008 के एक Raw एपिसोड में ऐज ने प्रोमो कट किया, तभी हार्डी का म्यूजिक बजा।

हार्डी एंट्री ले रहे थे जहां एंट्रेंस रैम्प के दोनों ओर फायरवर्क होते देखा गया, लेकिन इस बीच हार्डी इस फायरवर्क की चपेट में आ गए थे, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उन्हें गंभीर चोट आई है। मगर बाद में पता चला कि ये घटना एक स्टोरीलाइन का हिस्सा थी।

#)विंस मैकमैहन की कार में धमाका हुआ

youtube-cover
Ad

ऐसे कई मौके रहे हैं जब विंस मैकमैहन खुद WWE की स्टोरीलाइंस में शामिल हुए हों। आपको याद दिला दें कि साल 2007 में विंस मैकमैहन की दुश्मनी डॉनल्ड ट्रम्प से शुरू हुई, जिसका अंत WrestleMania 23 में हुआ, जहां बॉबी लैश्ले ने बीच रिंग में विंस को गंजा कर दिया था। उसके बाद लैश्ले की विंस के खिलाफ दुश्मनी के एंगल को आगे बढ़ाया गया।

इस स्टोरीलाइन के दौरान एक वीकली शो के एक सैगमेंट में विंस मैकमैहन को बैकस्टेज दिखाया गया जो अपनी लिमोज़ीन कार में बैठे। जैसे ही उन्होंने कार का दरवाजा बंद किया, अगले ही पल बहुत जोर का धमाका हुआ। कार धूं-धू कर जल रही थी और WWE ने असल में विंस मैकमैहन को मरा हुआ घोषित कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications