4 सबसे खतरनाक हथियार जो सच में WWE Superstars को लहूलुहान कर सकते हैं

wwe most dangerous weapons
WWE में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे खतरनाक हथियार

WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और दुनिया में हर जगह होने वाले प्रो रेसलिंग शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं। इसका मतलब कंपनी के ऑफिशियल्स अपने अनुसार मैच और सैगमेंट्स को अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश करते हैं। यहां अलग-अलग तरीकों से मैचों को दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाती है।

कई बार रेसलर्स को मैचों में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति होती है, जो पल भर में किसी सुपरस्टार को गंभीर रूप से चोटिल कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार जो रेसलर्स को बुरी तरह लहूलुहान कर सकते हैं।

#)WWE में स्टील चेयर से कई सुपरस्टार्स धराशाई हो चुके हैं

स्टील चेयर WWE में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हथियारों में से एक है और अन्य हथियारों की तुलना में इसका प्रभाव भी सबसे ज्यादा होता है। आमतौर पर सुपरस्टार्स अपने दुश्मन की कमर के हिस्से पर चेयर शॉट लगाते हैं क्योंकि वहां चोट लगने की संभावना कम रहती है।

मगर कई मौकों पर रेसलर्स के सिर पर भी चेयर शॉट्स लगते देखे गए हैं और इस तरह के अटैक्स से जुड़ी चिंताजनक बात ये है कि सिर पर चेयर लगने से उन उन रेसलर्स के सिर से खून बहने लगा था। वहीं कई बार स्टील चेयर का प्रभाव इतना होता है कि सुपरस्टार्स की कमर पर खून के निशान पड़ जाते हैं।

#)लैडर

WWE में कई बार नो-डिसक्वालिफिकेशन, TLC या नो होल्ड्स बार्ड जैसे मैचों में लैडर्स का इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि रेसलर्स को चोट से बचाने के लिए इन लैडर्स को हल्के मेटल से बनाया जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इनके जरिए कोई सुपरस्टार चोटिल नहीं हो सकता।

कई बार रेसलर्स ने क्रूरता की सभ हदें पार करते हुए अपने दुश्मन के सिर, कभी पैर तो कभी हाथ को लैडर में फंसा कर अटैक किया था। इससे ना केवल रेसलर्स की हड्डी टूटने की उम्मीद ज्यादा होती है बल्कि उनके शरीर से खून भी बहते देखा गया है। वहीं लैडर पर चढ़कर लगाए गए फ्लाइंग मूव्स भी कई बार रेसलर्स के लहूलुहान होने का कारण बने हैं।

#)ब्रास नकल्स

WWE में अक्सर ब्रास नकल्स का इस्तेमाल रेफरी की नज़रों से छुपकर किया जाता रहा है। चूंकि ये एक ऐसा हथियार है, जिसका उपयोग रियल लाइफ में भी किया जाता है और इसे पहन कर लगाया गया केवल एक पंच सामने वाले व्यक्ति के चेहरे की दशा बिगाड़ सकता है।

हालांकि अब इनका बहुत कम मौकों पर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ साल पहले सुपरस्टार्स कई बार बेईमानी से ब्रास नकल्स का इस्तेमाल कर जीत दर्ज करते हुए नज़र आते थे। रिक फ्लेयर और विलियम रीगल जैसे दिग्गजों ने ब्रास नकल्स का उपयोग कर खुद को बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया था।

#)बार्बड वायर बेट

youtube-cover

बार्बड वायर बैट को इसलिए सबसे खतरनाक हथियारों में गिना जाता है क्योंकि इसे एक बेसबॉल बैट के ऊपर नुकीले तारों से लपेटकर बनाया जाता है। ये तार इतने नुकीले होते हैं कि अगर किसी को छू भी लें तो वहां रेसलर को खरोंच आ सकती है।

इस बैट को मिक फोली ने सबसे ज्यादा फेम दिलाया था, लेकिन आगे चलकर डीन एम्ब्रोज़ को भी कई बार इस बैट के जरिए अपने दुश्मनों पर हमला करते देखा गया था। आपको याद दिला दें कि Backlash 2004 में मिक फोली ने इसी बैट के जरिए रैंडी ऑर्टन को लहूलुहान कर दिया था।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications