WWE देखते समय फैंस अलग-अलग फीलिंग से गुजरते हैं- उदासी, गुस्सा, उलझन और कभी-कभी ख़ुशी। हमारी इस लिस्ट में सभी मोमेंट्स पर फैंस इन सभी फीलिंग से गुज़रें हैं। यह दर्शाता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग का इम्पैक्ट कभी-कभी हमारे दिमाग में कितना गहरा हो जाता है। इस लिस्ट में कुछ रैसलर्स की आकस्मिक निधन पर दी हुई श्रद्धांजलि है, जो यह दर्शाता है कि रैसलिंग इंडस्ट्री कितनी दिल तोड़ने वाली हो सकती है। इन सभी घटनाओं से प्रोफेशनल रैसलिंग के लॉन्ग टर्म इफ़ेक्ट पर जरूर सवाल उठाए जा सकते हैं। WWE के इतिहास में कई मौके आएं हैं, जिसने फैंस को भावुक किया है, आइये नज़र डालते हैं 5 सबसे इमोशनल मोमेंट्स पर।
रैंडी सैवेज और एलिज़ाबेथ का री-यूनियन
1 / 4
NEXT
Published 04 Jun 2017, 09:37 IST