#4 ओवन हार्ट को श्रद्धांजलि
WWE के ओवर द एज पे-पर-व्यू में एक स्टंट के गलत हो जाने से ओवन हार्ट की मौत हो गई। कहा जाता है कि हार्ट 78 फ़ीट से सीधा रिंग में गिर पड़े थे। इस घटना के बाद मंडे नाइट रॉ को ओवन हार्ट के नाम पर डेडिकेट किया गया। सभी रैसलर्स ने रॉ में उन्हें श्रद्धांजलि दी और सभी को गहरा सदमा लगा था। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसी घटना भी हो सकती है और पूरा WWE यूनिवर्स शोक में डूबा रहा।
Edited by Staff Editor