WrestleMania के 4 सबसे भावुक कर देने वाले रिटायरमेंट्स

WWE को एक खेल माना जा सकता है या नहीं, इस बात पर काफी बहस की जा सकती हैं। हालांकि रैसलर्स और उनके फैन्स के बीच के रिश्ते को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

फैन्स के लिए सबसे दुखद दिन अपने सबसे पसंदीदा रैसलर को रिटायर होते देखना है। अपने हीरो को रैसलिंग रिंग में आखिरी बार लड़ते हुए देखना, फैन्स को काफी भावुक कर देता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आइए नजर डालते हैं उन चार रैसलर्स पर जिन्होंने रैसलमेनिया में अपने करियर को अलविदा कहा।

#4 स्टोन कोल्ड स्टीव आॅस्टिन

यह कहना ग़लत नहीं होगा कि स्टीव आॅस्टिन WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार हैं। WWE ने शायद ही किसी सुपरस्टार को 'द टैक्सस रैटलस्नैक' जैसा पुश दिया हो। फैन्स ने रैसलमेनिया XXIX में रॉ और उनके बीच हुए तीसरे रैसलमेनिया मैच का भरपूर आनंद उठाया लेकिन उन्हें यह शायद ही पता था कि वह आॅस्टिन के करियर का आखिरी मैच देख रहे हैं।

गर्दन पर लगी चोटों के कारण आॅस्टिन को इन-रिंग एक्शन से रिटायर होना पड़ा और रॉक के खिलाफ अपने मैच के बाद रॉ पर आॅस्टिन के औपचारिक रूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की जिसने दुनिया भर के फैन्स को भौंचक्का और निराश किया।

#3 रिक फ्लेयर

'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर शायद रैसलिंग जगत के सबसे महानतम रैसलर हैं। वह ना सिर्फ एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर थे बल्कि उनके करिश्मा और कलाकारी का भी हर कोई दीवाना था।

उन्होंने अपने रिटायरमेंट मैच के लिए शॉन माइकल्स को चुना और इन दोनों का बीच का मैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों से एक रहा। मैच में अंत में माइकल्स ने फ्लेयर को 'आई एम सॉरी, आई लव यू' कहकर स्वीट चिन म्युजिक दिया और इस तरह रैसलिंग इतिहास के सबसे शानदार करियर का अंत हुआ।

#2 ऐज

ऐज एक रैसलर थे जिन्होंने नीचे से लेकर शीर्ष तक का सफर तय किया। वह अपने चरित्र को हमेशा तरोताजा रखते थे और खुद को नये मैच, सेगमेंट और स्पॉट्स में डालने से झिझकते नहीं थे। रैसलमेनिया 28 में ऐज ने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया लेकिन उस वक्त शायद वह खुद भी जानते थे कि यह उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर लगी चोटों के कारण ऐज को अपने बेबीफेस रन के शिखर पर रिटायर होना पड़ा।

#1 शॉन माइकल्स

शॉन माइकल्स रैसलिंग रिंग में कदम रखने वाले मनोरंजक सुपरस्टार थे। रैसलमेनिया में उनके प्रभावशाली परफॉर्मेस के लिए उन्हें ' मिस्टर रैसलमेनिया' कहा जाता हैं।

रैसलमेनिया 25 में अंडरटेकर के खिलाफ अपनी हार के बाद माइकल्स डैडमेन के स्ट्रीक के पीछे पड़ गए थे। उन्होंने टेकर के एलिमिनेशन चैंबर मैच में दखल दिया और टेकर ने रैसलमेनिया 26 में एक आखिरी बार माइकल्स से लड़ने को मंजूरी दी बशर्ते माइकल्स इस मैच में अपने करियर को दांव पर लगाए।

माइकल्स ने अंडरटेकर को हराने की हरसंभव कोशिश की लेकिन आखिरकार टेकर के टूमस्टोंब ने माइकल्स के इन-रिंग करियर का अंत किया।

लेखक - किशन प्रसाद , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications