#3 रिक फ्लेयर
'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर शायद रैसलिंग जगत के सबसे महानतम रैसलर हैं। वह ना सिर्फ एक बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर थे बल्कि उनके करिश्मा और कलाकारी का भी हर कोई दीवाना था।
उन्होंने अपने रिटायरमेंट मैच के लिए शॉन माइकल्स को चुना और इन दोनों का बीच का मैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों से एक रहा। मैच में अंत में माइकल्स ने फ्लेयर को 'आई एम सॉरी, आई लव यू' कहकर स्वीट चिन म्युजिक दिया और इस तरह रैसलिंग इतिहास के सबसे शानदार करियर का अंत हुआ।
Edited by Staff Editor