#1 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स रैसलिंग रिंग में कदम रखने वाले मनोरंजक सुपरस्टार थे। रैसलमेनिया में उनके प्रभावशाली परफॉर्मेस के लिए उन्हें ' मिस्टर रैसलमेनिया' कहा जाता हैं।
रैसलमेनिया 25 में अंडरटेकर के खिलाफ अपनी हार के बाद माइकल्स डैडमेन के स्ट्रीक के पीछे पड़ गए थे। उन्होंने टेकर के एलिमिनेशन चैंबर मैच में दखल दिया और टेकर ने रैसलमेनिया 26 में एक आखिरी बार माइकल्स से लड़ने को मंजूरी दी बशर्ते माइकल्स इस मैच में अपने करियर को दांव पर लगाए।
माइकल्स ने अंडरटेकर को हराने की हरसंभव कोशिश की लेकिन आखिरकार टेकर के टूमस्टोंब ने माइकल्स के इन-रिंग करियर का अंत किया।
लेखक - किशन प्रसाद , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor