WWE इतना बड़ा ब्रांड है कि इसके फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। दुनिया के कई देशों में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन के शोज़ को प्रसारित किया जाता है। कंपनी के अधिकतर शोज़ अमेरिका में आयोजित होते हैं, इसलिए बाहरी देशों के लोग बहुत कम मौकों पर किसी शो को लाइव देख पाते हैं।WWE के लाइव चल रहे इवेंट्स के दौरान अपने सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स को परफॉर्म करते देखना फैंस के लिए बहुत यादगार लम्हा बन जाता है। क्राउड अपने सबसे फेवरेट सुपरस्टार को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होता है तो अन्य हील रेसलर्स को बू भी करता है।एक हालिया Raw एपिसोड में बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन को बेईमानी से हराया था, जिसके बाद क्राउड में बैठी एक छोटी बच्ची की गुस्से की तस्वीर ऐसी वायरल हुई जिसने उन्हें प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में फेम दिला दिया है। वहीं इस हफ्ते एक फैन लिव मॉर्गन को जीभ से चिढ़ाती हुई नजर आई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ऐसे ही 4 मौकों के बारे में जब फैंस के रिएक्शन ने उन्हें बहुत फेमस बनाया।WWE चैंपियन बनने के बाद द मिज़ को मिली सबसे बड़ी आलोचकआपको जरूर याद होगा कि द मिज़ इसी साल Elimination Chamber पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बने थे। मगर इससे पहले साल 2010 में भी उन्होंने MITB कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी।बात है साल 2010 की, जब मिज़ मिस्टर Money in the Bank थे। उन्होंने अपने ब्रीफ़केस को उसी साल नवंबर महीने के एक Raw एपिसोड में रैंडी ऑर्टन पर कैशइन किया था। उनका कैशइन सफल रहा तभी कैमरामैन ने फैंस का रिएक्शन लेने के लिए कैमरा को क्राउड की ओर घुमाया।इस बीच एक केली नाम की फैन नजर आई, जिन्होंने पहले मिज़ को बू किया और बाद में उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दर्शा रहा था कि वो मिज़ को कितना नापसंद करती हैं। उससे अगले हफ्ते मिज़ ने उन्हें 'Angry Miz Girl' की संज्ञा दी थी।