रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो अब रेसलिंग के अंतिम पड़ाव में है और इससे पहले वो भी रोमन रेंस का मुकाबला करना चाहते होंगे। सैथ रॉलिंस कुछ समय तक ऑफ टीवी रहेंगे। रे मिस्टीरियो अब इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
रोमन रेंस और रे के बीच क्लासिक मैच देखने को मिल सकता है। जे उसो के साथ जिस तरह के मैच रोमन रेंस के हुए थे कुछ ऐसा ही यहां पर भी देखने को मिल सकता है।रे के साथ फाइट करने से रोमन रेंस को भी फायदा होगा।