4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Meme के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है

WWE दिग्गज और पूर्व चैंपियन जॉन सीना
WWE दिग्गज और पूर्व चैंपियन जॉन सीना

मौजूदा समय में अगर आप सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं, तो सिर्फ अख़बार या टीवी से जुड़े होने से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। सोशल मीडिया में कई सारी नई चीज़ें होती हैं। अगर हम WWE की ही बात करें तो यूट्यूब, Gif और Meme के कारण रिंग के बाहर भी फैन्स इससे जुड़े रहते हैं।

Ad

इसमें भी Meme का चलन काफी ज्यादा हो गया है क्योंकि इससे हम जो भी देखते हैं उसे सोच पाते हैं। Meme में हम किसी भी तस्वीर पर जो सोच रहे हैं वो लिख कर मज़ाक के लहजे में इस्तेमाल करते हैं।

यहाँ हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएँगे जिनके सबसे ज्यादा Meme बनते हैं:

#1 जॉन सीना

WWE दिग्गज जॉन सीना
WWE दिग्गज जॉन सीना

जॉन सीना WWE में सबसे ज्यादा पैसा लाने वाले सुपरस्टार में से एक हैं और इसके अलावा उनके Meme भी उनकी ही तरह काफी चलन में रहते हैं। जॉन सीना का WWE में किरदार ऐसा है कि कई सारे Meme उनके नाम पर बनते हैं। उनका 'यू कांट सी मी', उनका मैच जीतने के बाद का रिएक्शन, उनका दो की गिनती के बाद किक आउट करना, ये सब Meme में काफी इस्तेमाल किये जाते हैं।

Ad

सीना के Meme काफी शानदार रहते हैं, चाहे वो उनके पक्ष में हो या उनका मज़ाक उड़ा रहे हों। सीना को WWE में एक पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज के तौर पर देखा जाता है और उसमें वो किसी भी तरह निराश नहीं करते हैं।

#2 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन Meme
रैंडी ऑर्टन Meme

रैंडी ऑर्टन की भी फैन फॉलोइंग काफी शानदार है और पिछले कुछ सालों से उनका फिनिशिंग मूव 'RKO' काफी प्रसिद्ध हुआ है। उनका ये फिनिशिंग मूव 'Outta Nowhere' के कारण ज्यादा चर्चा में रहता है क्योंकि वो अचानक से इसका इस्तेमाल करते हैं। रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में WWE सुपरस्टार्स को कई ऐसे RKO दिए हैं, जिसे फैंस काफी समय तक याद रखेंगे।

Ad

#3 अंडरटेकर

अंडरटेकर Meme
अंडरटेकर Meme

अंडरटेकर का इस लिस्ट में होना किसी भी तरह से चौंकाने वाला नहीं होना चाहिए। पिछले कई सालों से वो WWE में एक टॉप के सुपरस्टार रहे हैं और ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर न होना संभव ही नहीं है। अंडरटेकर जब भी मैच लड़ते थे, उसकी कई मज़ेदार तस्वीरें सामने आती हैं और इसी कारण से उनके काफी Meme बने हैं। ब्रॉक लेसनर के साथ वाला उनका Meme आज भी काफी प्रचलित है।

Ad

#4 ट्रिपल एच

ट्रिपल एच Meme
ट्रिपल एच Meme

सबसे मज़ेदार Meme वो होते हैं जिसमें एक रेसलर का मज़ाक उड़ाया जाता है। ट्रिपल एच भी उन्हीं सुपरस्टार में शामिल हैं। हालाँकि ट्रिपल एच का किरदार WWE में काफी बड़ा है और मैकमैहन परिवार से रिश्ता होने के कारण उनका रुतबा बहुत अलग हो गया है। उनके एक प्रचलित Meme में ब्रेट हार्ट ने उनके बारे में कहा था कि वो लड़ नहीं सकते हैं, इसका इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा उन्हें WWE के बिज़नेस के लिए बेस्ट बताया गया है और इसके अलावा भी उनके कई सारे Meme बनाये गए हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications