रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (सैथ रॉलिंस कैशइन) - WrestleMania 31
Ad
Ad
WrestleMania 31 ऐसा पहला मौका रहा जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पहली बार WWE के किसी मैच में आमने-सामने आए थे। लैसनर ने हर बार की तरह अपने प्रतिद्वंदी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी, लेकिन रेंस ने बाद में जबरदस्त अंदाज में वापसी की और जब ऐसा लगने लगा कि रेंस इस मैच को जीत जाएंगे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
रेंस और लैसनर दोनों मैट पर गिरे हुए थे और दोनों की हालत खराब हो चुकी थी, तभी रॉलिंस के म्यूजिक को सुनकर क्राउड चौंक उठा। वहीं जब रॉलिंस ने स्टॉम्प लगाकर रेंस को पिन किया तो लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे।
Edited by Aakanksha