4 सबसे ताकतवर फीमेल WWE सुपरस्टार्स जो अपनी दुश्मन को पीट-पीटकर अधमरा कर सकती हैं

wwe most powerful divas
WWE की सबसे ताकतवर फीमेल सुपरस्टार्स

WWE: WWE एक प्रो रेसलिंग प्रमोशन है, इसलिए यहां वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स की तुलना में रेसलर्स के लुक्स और उनकी फ़िजिक को अधिक तवज्जो दी जाती है। वहीं फीमेल सुपरस्टार्स की भी ताकत कम और फिजिकल अपीयरेंस पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

इसके बावजूद विंस मैकमैहन के प्रमोशन में कई ताकतवर फीमेल सुपरस्टार्स काम करती आई हैं, जिन्हें अपनी विरोधी रेसलर को उठाकर पटकने में कोई झिझक नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 4 सबसे ताकतवर फीमेल सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो अपनी दुश्मन को पीट-पीटकर अधमरा कर सकती हैं।

#)WWE हॉल ऑफ फेमर बैथ फीनिक्स

Beth Phoenix was so ahead of her time. She was strong, beautiful, and powerful. A great role model for girls. And the youngest woman to be inducted into the WWE HOF#GirlPower #WomensMonth https://t.co/vJOy7CbdN3

बैथ फीनिक्स का नाम WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन फीमेल रेसलर्स में से एक माना जाता है। हालांकि फीनिक्स ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए रिटायर होने का फैसला लिया था, लेकिन अभी भी समय-समय पर मैच लड़ने के लिए वापस आती रहती हैं।

जब वो अपने करियर के चरम पर थीं, जब उनकी एथलेटिक एबिलिटी जबरदस्त थी और अपनी विरोधियों को कंधों पर उठाकर पटकना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। इसी ताकत और शानदार इन-रिंग स्किल्स के दम पर वो अपने करियर में 3 बार WWE विमेंस और एक बार डीवाज़ चैंपियन बनी थीं।

#)ट्रिश स्ट्रेटस

There is nothing more powerful than a woman determined to rise .... except for 30 of them. Humbled and honored to... instagram.com/p/BeiM50cFNAD/ https://t.co/1CPuZf65Ei

ट्रिश स्ट्रेटस अपने दौर में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक रहीं और उनकी गिनती सबसे सफल सुपरस्टार्स में भी की जाती है। अपनी शानदार इन-रिंग स्किल्स के कारण ही वो 7 बार विमेंस चैंपियन बनने में सफल रही थीं। उनके शानदार और पावरफुल मूव्स उन्हें अपनी विरोधी की पीट-पीटकर बुरी हालत करने में मदद करते आए।

उन्होंने साल 2006 में रिटायरमेंट ली थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने एक पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में कई मैच लड़े हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2019 में लड़ा, जहां चाहे उन्हें हार मिली हो, लेकिन उन्होंने खुद से काफी युवा रेसलर शार्लेट फ्लेयर को कड़ी टक्कर दी थी।

#)खरमा

youtube-cover

खरमा, बिना कोई संदेह सबसे ताकतवर इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहीं। 2012 में WWE में आने से पहले वो ROH और Impact Wrestling समेत कई टॉप प्रमोशंस में काम कर चुकी थीं। उन्होंने 2012 Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था और रिंग में आने के बाद अन्य सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर बुरी हालत की थी।

उस मैच में उन्होंने हुनिको को एलिमिनेट कर अपनी ताकत से सबको वाकिफ कराया था। दुर्भाग्यवश ये उनका WWE में एकमात्र मैच रहा, लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स में दखल देकर बवाल मचाया था।

#)केट्लिन

youtube-cover

केट्लिन ने साल 2001 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि उस समय उनकी इन रिंग स्किल्स कुछ खास नहीं थीं, लेकिन समय बीतने के साथ उन्होंने खुद में बहुत सुधार किया। वो प्रो रेसलिंग में आने से पहले एक बॉडीबिल्डर हुआ करती थीं, इसलिए उनका ताकतवर होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं।

मगर ये उनके द्वारा इन-रिंग स्किल्स में सुधार का ही नतीजा था कि 2013 में वो डीवाज़ चैंपियन बनने में सफल रही थीं। उनकी ताकत और स्किल्स का मिश्रण उन्हें एक बेहद खतरनाक रेसलर बना रहा था। खैर अब वो एक एक्टिव रेसलर नहीं हैं और 2019 के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment