साशा बैंक्स से जुड़ी सबसे बड़ी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं।
Advertisement
कई बार, WWE सुपरस्टार्स के बारे में ऐसी कहानियां उभरकर आती हैं जो सच नहीं होती। चाहे यह किसी साथी रैसलर द्वारा फैलाया हुआ एक अफवाह हो या फिर किसी नए परफ़ॉर्मर के बारे में अनुमान लगाने की धारणा, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों को फैलने और फैंस का इनपर विश्वास करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता।
आज हम इस आर्टिकल में WWE सुपरस्टार्स की ऐसे ही कुछ किस्सों के बारे में बात करेंगे, जो सच नहीं हैं...
#4 रोंडा राउजी एक प्रशिक्षित प्रो-रैसलर नहीं हैं
रोंडा राउजी ने आधिकारिक तौर पर रिंग में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। लेकिन हाल ही में रोस्टर के फुल टाइम मेम्बर के तौर पर उनकी पुष्टि कर दी गई है। इस वजह से हम उनकी गिनती एक WWE सुपरस्टार्स के तौर पर कर रहे हैं।
इस MMA मेगास्टार को लेकर WWE फैंस के बीच एक धारणा बन गई है कि वे एक प्रशिक्षित प्रो-रैसलर नहीं हैं। इस वजह से लोगों को ऐसा लगता है कि अगर उनको मेन रोस्टर में सीधा प्रवेश मिलता है तो यह उन रैसलर्स के साथ नाइंसाफी होगी जो कई साल तक एनएक्सटी में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग करते हैं।
हालांकि यह कहना उचित नहीं है क्योंकि ट्रिपल एच ने प्री-टेकओवर के दौरान के दौरान कहा था कि वह अपने खाली समय में पिछले चार साल से ट्रेनिंग कर रही हैं। रोंडा ने भी कहा था कि इस बात को लेकर उनकी आलोचना नहीं होनी चाहिए क्योंकि WWE में शामिल होने के लिए काफी लम्बे समय से मेहनत कर रही हैं ।