#1 साशा बैंक्स ने अपना थीम सॉन्ग खुद गाया है
Ad
‘लव हर ऑर हेट हर’ इस वक्त WWE में साशा बैंक्स का थीम सॉन्ग सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह उनके कैरेक्टर के हिसाब से फिट भी बैठता है और ‘द बॉस’ को भी यह गीत काफी पसंद है। कई फैन्स को यह लगता है कि चार बार की रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने खुद इसे गाया है। जुलाई 2017 में ऑस्ट्रेलियन रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम् के साथ इंटरव्यू के दौरान साशा बैंक्स ने कहा था कि यह एक अफवाह है जिसे बेली ने फैलाया था और यह गीत उन्होंने नहीं गाया है। लेखक – डैनी हार्ट, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor