#3 वाइकिंग रेडर्स और द ओसी के बीच रॉ टैग टीम बेल्ट के लिए फ्यूड शुरू हो सकता है
टीएलसी पीपीवी से पहले वाइकिंग रेडर्स ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए ओपन चैलेंज किया था। जिसका जवाब उन्हें इस बार उन्हें द OC ने दिया था। इस मैच में दोनों ही टैग टीम ने एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा था। ऐसे में अब WWE एक बार फिर से इन दोनों टैग टीम के बीच में फ्यूड को बुक करता है। ये दोनों ही टीम अपने इन रिंग वर्क के लिए जानी जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो शायद कभी WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल नहीं होंगे
ऐसे में फैंस को टैग टीम डिविजन में एक क्लासिक फ्यूड देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फ्यूड से रॉ टैग टीम डिविजन को फायदा होगा और फैंस का ध्यान उनकी और जाएगा।
Edited by मयंक मेहता