#2 बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ विमेंस टाइटल के फ्यूड शुरू हो सकता है
टीएलसी पीपीवी में काबुकी वारियर्स ने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को हरा कर अपना विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने हर तरह के हथियार का प्रयोग किया। वहीं मैच के अंत में जब बैकी लिंच जीत के बेहद करीब थी, तब ही असुका ने उन्हें लैडर से गिरा दिया और वो अपना टाइटल बचाने में सफल रही थी।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: 8 साल बाद वापसी कर रहा दिग्गज सुपरस्टार 'द फीन्ड' के खिलाफ फिउड में शामिल होना चाहता है
ऐसे में साफ़ है कि इन दोनों ही स्टार्स को WWE आने वाले समय में फ्यूड के लिए बुक कर सकता है। इसके अलावा ये WWE के अगले साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल में भी एक-दूसरे का मुकाबला करते हुए नजर आ सकती हैं।
Edited by मयंक मेहता