WWE में वापसी के बाद अब इन 4 करेक्टर के साथ उतर सकते हैं बतिस्ता

Enter caption

जैसा कि आप सभी जानते है कि रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मैच होने वाला है। सैगमेंट के दौरान दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे को अपनी-अपनी कुछ शर्तों के साथ चुनौती दी। बतिस्ता ने कुछ दिनों पहले रॉ एपिसोड में यह सुनिश्चित किया कि वे अब रैसलमेनिया 35 में अपना आखिरी मैच ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।

लेकिन यहां हमे WWE की तरफ से रैसलमेनिया 35 में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। सभी जानते है कि बतिस्ता निश्चित रूप से हील के किरदार की भूमिका निभा रहे हैं। अब यहां विंस मैकमैहन के लिए एक दिलचस्प मौका हो सकता है अगर वे बतिस्ता के मौजूदा कैरेक्टर को बेहतर पुश करे और उन्हें एक खतरनाक हील का रोल सौंप दे। फ़िलहाल कम्पनी ने भी बतिस्ता के रैसलमेनिया 35 के बाद के अनुबंध पर भी कोई जानकारी नही दी है।

आइये नजर डालते है उन 4 बड़ी चीजों पर जो विंस मैकमैहन अपने नए WWE रन में बतिस्ता की पेशकश कर सकते हैं:

# बतिस्ता ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल एच को रिटायर कर रहे हैं?

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला दर्शकों और फैंस के लिए एक रोमांचक मुकाबला है लेकिन यह और अधिक दिलचस्प तब बन चुका है जब दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे के सामने कुछ शर्तें रखी और साथ ही यह मुकाबला नो होल्ड्स बार्ड मैच होने वाला है जिसमे कोई प्रतिबंध नही होता। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी ओर से बड़े दांव लगाये हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे के करियर को खत्म करना चाहते हैं।

जैसा कि आप जानते है कि बतिस्ता ने कहा था कि वे अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे और वो ट्रिपल एच के करियर का भी इसे आखिरी मैच बना देंगे और उन्हें हराकर रिटायर कर देंगे। अब देखना होगा कि क्या वाकई बतिस्ता यहां मुकाबला जीतेंगे और उन्हें फायदा होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# समरस्लैम 2019 में बतिस्ता का ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला

Enter caption

यह समरस्लैम 2019 के लिए सबसे बड़ी स्टोरीलाइन बन सकती है अगर समरस्लैम 2019 में बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होता है तो। विंस मैकमैहन हमेशा WWE के बिज़नेस के लिए सबसे बेहतर तरीके खोजते रहते है और ऐसे बड़े मौके का समर्थन करने को तैयार रहते है जिससे कि कम्पनी की रेटिंग में एक बड़ी उछाल आया सके। बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर के बीच एक ड्रीम मैच निश्चित ही विंस मैकमैहन के लिए एक अच्छा निवेश साबित होगा।

रैसलमेनिया 35 के बाद ब्रॉक लैसनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट बुकिंग के बारे में और उनके लिए कोई नए प्लान की फ़िलहाल अभी कोई जानकारी नही है। अगर ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार जाते हैं तो हमे उम्मीद है विंस मैकमैहन उनके लिए बेहतर स्टोरीलाइन चुनेंगे और उनके लिए रैसलमेनिया के बाद दूसरे सबसे बड़े PPV समर स्लैम में बड़ा मुकाबला तैयार करंगे। ऐसे में द बीस्ट vs एनिमल मुकाबला एक बड़ा ब्लॉकबस्टर मुकाबला साबित होगा।

# स्मैकडाउन लाइव में सबसे बड़ा हील और WWE चैंपियन बनना

Enter caption

कुछ समय से स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग में लगातार गिरावट आ रही है। जिस कारण कम्पनी इस साल ब्लू ब्रांड में बहुत कुछ बदलाव कर सकती है। इसके अलावा WWE रॉ और स्मैकडाउन के बीच सुपरस्टार शेक-अप भी करने वाली है। ऐसे में हमे कुछ समय बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव में काफी फेर बदल देखने को मिलेंगे।

इस लिहाज से अगर बतिस्ता रैसलमेनिया 35 के बाद एक नया रन लेते हैं तो कम्पनी उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेज सकती है। इसके साथ ही अगर वे स्मैकडाउन में एक खतरनाक हील का किरदार निभाते हैं तो निश्चित ही यह ब्लू ब्रांड को आगे ले जाएगा और दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जाएगा। हमे उम्मीद है अगर वो शायद स्मैकडाउन में आते हैं तो कम्पनी उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए पुश जरूर करेगी और वो डेनियल ब्रायन को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

# मंडे नाईट रॉ में बतिस्ता एक खतरनाक हील और मॉन्स्टर बनकर प्रसिद्धि पाए

Enter caption

चूंकि रैसलमेनिया 35 के बाद रॉ रोस्टर पर शील्ड टीम के साथ न होने की संभावना बिल्कुल भी नही है क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ WWE से जाने वाले हैं। इसलिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए कंपनी को कुछ ठोस करने की जरूरत है।

विंस मैकमैहन ने मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ली जैसे मजबूत हील का प्रदर्शन जारी रखा, इसके साथ ही विंस मैकमैहन ने स्कॉटिश टर्मिनेटर को भी हील का रोल सौप दिया।

बतिस्ता भी एक हील के रूप में ही रैसलमेनिया 35 में लड़ने जा रहे हैं। इसके अलावा लार्स सुलिवन जैसी ताकत को भी मंडे नाइट रॉ में चीजों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेश किया जा सकता है। लेकिन दर्शकों को ब्रॉन स्ट्रोमैन के बाद से कोई पसंदीदा हील नही मिला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर रह चुके हैं लेकिन वर्तमान में उन्हें कम्पनी ने फेस में टर्न कर दिया है।

इस बात में कोई शक नही है कि कम्पनी को रॉ रोस्टर में एक संगठित और मजबूत हील की जरूरत है जिसमे बतिस्ता उन्हें काफी बढ़त दे सकते हैं।

Quick Links