सीएम पंक के WWE करियर के 4 सबसे शानदार मैच

2014 में WWE से अचानक विदा होने के बाद से सीएम पंक अलग-अलग जगहों पर काम कर चुके हैं। कंपनी से उनकी विदाई काफी विवादास्पद रही है और उन्होंने कई बार ऐसा कहा है कि वे फिर कभी WWE से नहीं जुड़ेंगे। अपने दोस्त कोल्ट कबाना के साथ एक पोडकास्ट में पंक ने खुलासा किया था कि उन्होंने कंपनी छोड़ी नहीं था बल्कि उन्हें शादी के दिन कंपनी से बाहर कर दिया गया था। हालांकि स्टोन कोल्ड स्टीव अस्टिन के एक पोडकास्ट में विंस मैकमैहन इसके लिए उनसे मांफी मांग चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पंक ने कंपनी में वापसी को लेकर अपना मन नहीं बदला है। पंक को WWE से बाहर करने के कई कारण थे, जिसमें खराब बुकिंग और चोट भी शामिल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी में उनके शानदार काम को नजरअंदाज कर दिया जाए। आइए गौर करते हैं उनके कुछ शानदार पलों के ऊपर।

Ad

#4 द बीस्ट बनाम द बेस्ट – समरस्लैम 2013

मनी इन द बैंक मैच 2013 में सीएम पंक मनी इन बैंक कॉन्ट्रैक्ट लैडर मैच में शामिल हुए। मैच शुरू होने के तीस मिनट बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कर्टिस एक्सल अचनाक रिंग में आ गए और उन्होंने डेनियल ब्रायन और सीएम पंक के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद रिंग में पॉल हेमन आये और उन्होंने सीएम पंक को सीढ़ी चढ़ने में मदद की। जब पंक सीढ़ी चढ़ रहे थे तब उनके उपर हेमन ने दूसरी सीढ़ी से हमला कर दिया और पंक ब्रीफकेस जीतने में नाकाम रहे। इस मुकाबले ने दशक की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन की नींव रख दी। अगले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान, जब पंक ने जवाब मांगा तो हेमन अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में आ गए। लैसनर ने पंक को इसके बाद पीटना शुरू कर दिया। कई हफ्तों तक ऐसा ही चलता रहा। इसी पक्रिया में WWE ने समरस्लैम के दौरान इनका मैच रख दिया। शानदार स्टोरीलाइन की वजह से यह मुकाबला काफी बेहतरीन हुआ। पंक ने द बीस्ट को हराने की पूरी कोशिश की लेकिन लैसनर को हरा न सके।

#3 पाइप बॉम्ब – रॉ (06/27/2011)

इस प्रोमो ने पंक की जिंदगी को बदल दी। पंक ने इस प्रोमो का इस्तेमाल बैकस्टेज पॉलीटिक्स, जिसके वे शिकार थे और कंपनी के साथ अपनी फ्रस्ट्रेशन को निकालने के लिए किया। मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड के दौरान पंक को जॉन सीना के खिलाफ अपने को MITB मैच के लिए हाइप करने के खातिर इस प्रोमो का आयोजन किया गया था। उन्होंने ऐसा न करके वे सभी बातें बोल दीं जो उन्हें आगे बढ़ने में बाधा बन रहीं थीं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विंस की मौत के बाद कंपनी ठीक हो जाएगी। वे यहीं नहीं रूके और उन्होंने द रॉक और हल्क होगन को भी आड़े हाथों लिया।

#2 अंडरटेकर बनाम सीएम पंक – रैसलमेनिया 29

सीएम पंक को रैसलमेनिया 29 के मेन इवेंट में होना चाहिए था। लेकिन जॉन सीना और द रॉक के बीच हुए वन्स इन ए लाइफटाइम मैच की वजह से वे मेन इवेंट में शामिल नहीं हो सके और इन्होंने इसको लेकर असंतोष जाहिर नहीं किया। रैसलमेनिया 29 में पंक का मुकाबला अंडरटेकर से होना था। फैन्स ने उस वक्त इनका सपोर्ट करना बंद कर दिया था ऐसे में उन्होंने निश्चय किया कि वे उनके लिए द अंडरटेकर स्ट्रीक जैसी कोई कीमती चीज का इस्तेमाल करेंगे। अगले कुछ हफ्तों में पंक इस स्टोरीलाइन को बहुत आगे लेकर गए।

#1 सीएम पंक बनाम जॉन सीना – मनी इन द बैंक 2011

इस मुकाबले को रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्टजर ने फाइव स्टार रेटिंग दी थी और यह गिमिक मैच नहीं था। पंक के पाइप बॉम्ब ने इस मुकाबले की शानदार स्टोरीलाइन तैयार कर दी थी। इससे पहले पंक ने यह बताया था कि MITB पीपीवी के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वे सीना को हराने में सफल रहेंगे। विंस मैकमैहन के तमाम कोशिशों के बाद भी पंक ने नया कांट्रैक्ट साइन नहीं किया। सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में सीना और इनके बीच शानदार मैच हुआ जिसमें पंक विजेता बनने में सफल रहे। लेखक - पलाश शर्मा, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications