#1 सीएम पंक बनाम जॉन सीना – मनी इन द बैंक 2011
Ad
इस मुकाबले को रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेल्टजर ने फाइव स्टार रेटिंग दी थी और यह गिमिक मैच नहीं था। पंक के पाइप बॉम्ब ने इस मुकाबले की शानदार स्टोरीलाइन तैयार कर दी थी। इससे पहले पंक ने यह बताया था कि MITB पीपीवी के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वे सीना को हराने में सफल रहेंगे। विंस मैकमैहन के तमाम कोशिशों के बाद भी पंक ने नया कांट्रैक्ट साइन नहीं किया। सीएम पंक के होमटाउन शिकागो में सीना और इनके बीच शानदार मैच हुआ जिसमें पंक विजेता बनने में सफल रहे। लेखक - पलाश शर्मा, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor