मिज़ से लेकर डॉल्फ जिगलर तक, WWE कहां गलत जा रहा है ?
Advertisement
लगभग एक साल पहले जब ब्रांड स्प्लिट 2.0 WWE के द्वारा लागू किया गया, तब इस बात की आवश्यकता यह सुनिश्चित करने थी कि वे अपनी नजरें रॉ और स्मैकडाउन के हर एक शो पर लगाए रखें और बारी बारी से हर एक प्रतिभा के लिए पर्याप्त एयर टाइम की व्यवस्था करें।
इस थ्योरी में, मौजूदा टैलेंट को छाया से बाहर आकर चमकने का मौका और ज्यादा टीवी टाइम देना शामिल था लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम इन मौकों को बनाने और भुनाने दोनों में असफल रही।
# 1 डॉल्फ ज़िगलर
इस शो ऑफ की रिंग में क्षमता पर किसी को कभी शक नहीं रहा और उन्हें "लैंड ऑफ़ ऑपरचुनिटी" यानि कि स्मैकडाउन में भेजना, निश्चित तौर से उन्हें मेन इवेंट की पिक्चर में शामिल कराने वाला होना चाहिए था लेकिन क्या आपको याद है कि वास्तव में अंतिम बार जिगलर ने कब एक मुकाबला जीता था ?
हाल के दिनों में उनके कैरेक्टर पर कोई खास मेहनत नहीं की गयी और इस समय वो बस एक भ्रमित हील की भूमिका ही निभा रहे हैं।
उनका अपना ही एक करिजमा और टैलेंट है और साथ ही वो इंटरनेट रैसलिंग कम्युनिटी के पसंदीदा भी हैं। सिर्फ एक अच्छी स्टोरीलाइन से ही जिगलर खुद को मेन इवेंट की पिक्चर में फिट करा सकते हैं।