साल 2016 में WWE में ब्रांड स्पिल्ट की वापसी देखने को मिली थी और इस वजह से WWE ने Raw और SmackDown के लिए अलग-अलग रोस्टर तैयार किये थे। पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज की वजह से इन दोनों ब्रांड्स के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या में काफी कमी आई है। इस वजह से वर्तमान समय में कंपनी के पास बड़े फ्यूड्स कराने के लिए ज्यादा ऑप्शन मौजूद नही हैं।यही कारण है कि पिछले कुछ समय में WWE में कई लंबे फ्यूड्स देखने को मिले थे। फैंस को SummerSlam में ऐज vs सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग जैसे मैच पहली बार देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके बीच अभी तक वन-ऑन-वन मैच देखने को नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े वन-ऑन-वन मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि अभी तक WWE में देखने को नहीं मिले हैं।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस vs रिया रिप्लीBack for more!!@RheaRipley_WWE 😈#WWERAW pic.twitter.com/JyDg7T6eOZ— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 3, 2021रिया रिप्ली इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के काफी करीब आ गई थीं लेकिन अंत में बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली को एलिमिनेट करके मैच जीतने में सफल रही थीं। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने 27वें नंबर पर एंट्री की थी और वह यह मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल थीं। हालांकि, ब्लिस के रिंग में आने के बाद कई सुपरस्टार्स ने उनपर हमला कर दिया था और इससे पहले ब्लिस अपने डरावने रूप में बदलने में कामयाब हो पाती, रिया रिप्ली ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।Happy Birthday @AlexaBliss_WWE have a blissful day #alexabliss #alexablissfan #birthdaygirl pic.twitter.com/KSuzMP6LyN— iampurplereign75 (@purplereign75) August 9, 2021ऐसा लग रहा है कि रिया रिप्ली द्वारा ब्लिस को एलिमिनेट कराके WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की नींव बोने की कोशिश की थी, हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं हो पाया है। इस वक्त रिया रिप्ली Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनी हुई हैं और संभव है कि आने वाले समय में उनका एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड कराने का फैसला किया जा सकता है।