#2 सिजेरो
सिजेरो ने अपने करियर में पॉल हेमन के साथ काम किया लेकिन इसकी शुरुआत WrestleMania 30 के बाद हुई थी। सिजेरो इसके बावजूद अपने मैच हारते रहे और इसकी वजह से दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया। आज सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं जो एक अच्छी बात है।
सिजेरो के अंदर वो हुनर है जो उन्हें एक चैंपियन के योग्य बनाता है लेकिन शेमस के साथ उनकी टैग टीम को अगर हटा दिया जाए तो उनके हुनर का अबतक सही इस्तेमाल नहीं हो रहा था। ये देखना होगा कि ये आगे क्या करते हैं और इनके काम से कंपनी एवं इनके किरदार को किस प्रकार से फायदा होता है।
#1 मीन मार्क
WCW के दिनों में पॉल और टेकर एक साथ काम करते थे लेकिन उस समय टेकर के किरदार का नाम मीन मार्क था। ये किरदार फैंस के बीच खासा लोकप्रिय नहीं हुआ और टेकर को उस समय वो तवज्जो नहीं दी जाती थी जो उन्हें आज प्राप्त है। पॉल हेमन मीन मार्क को आगे बढ़ने के मौके नहीं दे सके थे।
ब्रूस प्रिचर्ड के कारण टेकर और विंस की मुलाकात हुई और उसके बाद 1990 के Survivor Series में टेकर ने डेब्यू किया। इसके बाद तो इतिहास बनते चले गए और टेकर रेसलिंग जगत के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक बन गए। इस बात को खुद पॉल हेमन भी कह चुके हैं जो एक बड़ी बात है।