4 लोग जिन्हें ब्रॉक लैसनर की नई WWE डील से बहुत ज्यादा नुकसान होगा

ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट रिटेन की। काफी सारे हार्डकोर फैंस नाखुश भी हैं कि रोमन रेंस ने चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम नहीं की। बेशक, फैंस को शायद नही पता कि उनके लिए क्या इस समय सबसे अच्छा क्या है। खासतौर पर जब से वो पार्ट टाइमर के बारे में शिकायत कर रहे हैं। असल में ब्रॉक लैसनर के WWE में रहने से काफी सारे लोगो पर बुरा असर पड़ने वाला है। इससे लैसनर को WWE में और भी ज्यादा कंट्रोल मिल जाएगा। आइये जानें ऐसे 4 लोगो के बारे में जिनपर ब्रॉक लैसनर के कारण बुरा असर पड़ेगा।

#4 फैंस

WWE यूनिवर्स यह सोच रह होगी कि उन्हें वो मिल गया है जो उन्हें चाहिए था, जब ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर अपनी टाइटल रिटेन की। यह कदम उन लोगो के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नही हुआ जो कि एक पार्ट टाइमर के अलावा किसी फुल-टाइमर को बेल्ट पकड़ते हुए देखना चाहते हैं। लैसनर की रैसलमेनिया में जीत से ना केवल उन्होंने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की बल्कि खबरें यह भी आ रही हैं कि ब्रॉक लैसनर पिछले साल की तरह ही इस साल नज़र आएंगे।

#3 WWE

ब्रॉक लैसनर के WWE में रहने से WWE को भी काफी नुकसान होगा। ब्रॉक लैसनर का नया कॉन्ट्रैक्ट रोमन रेंस की प्रॉब्लम के हल से ज्यादा बड़ा नही है। ना केवल ब्रॉक लैसनर को ज्यादा पैसे दिए गए बल्कि उन्हें अबतक केवल ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और समरस्लैम के आस पास की डेट्स के लिए ही एडवर्टाइज किया गया है। इस बात की जानकारी नही है कि वो और किस डेट पर भी मौजूद होंगे। इसलिए इनके नए कॉन्ट्रैक्ट्स से WWE को काफी सारे नुकसान होंगे।

#2 नए टैलेंट्स

मानो या ना मानो, WWE यूनिवर्स काफी समय से यह चाह रही है कि उन्हें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन मिले। लेकिन लैसनर की नई डील के कारण ऐसा नही होने वाला है। ऐसा भी हो सकता कि ब्रॉक लैसनर अगस्त तक अपने टाइटल को रिटेन करके रखे। बेशक, WWE अपने प्लान्स के बदलाव कर सकती है जैसा कि उन्होंने रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के साथ किया था। लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि WWE समरस्लैम तक लैसनर को चैंपियन बनाकर रखना चाहती है, जहां पर उन्हें बॉबी लैश्ले हराएंगे।

#1 रोमन रेंस

चाहे आप रोमन रेंस को पसंद करें या फिर उनसे नफरत, ब्रॉक लैसनर की नई डील से रोमन रेंस को काफी नुकसान होगा। शायद कंपनी रोमन रेंस को चैंपियन बनने के विचार को छोड़ किसी और को चैंपियन बनाने की सोच रही हो। इससे फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, वोकन मैट हार्डी, ब्रदर नीरो और दूसरे सुपरस्टार्स के पास यह मौका होगा कि वो चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम करें। आखिरकार, लैसनर की नई डील से ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाने का विचार अब धीरे-धीरे गायब हो रहा है और अब विंस रोमन की जगह किसी और को कंपनी का फेस बनाने की सोच रहे हैं। बेशक, WWE और कई बार रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाने की कोशिश करेगी और अगर वो फैल होते है तो उनकी जगह लैसनर ले लेंगे जबतक कंपनी को कोई और नही मिल जाता। लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications