#1 रोमन रेंस
चाहे आप रोमन रेंस को पसंद करें या फिर उनसे नफरत, ब्रॉक लैसनर की नई डील से रोमन रेंस को काफी नुकसान होगा। शायद कंपनी रोमन रेंस को चैंपियन बनने के विचार को छोड़ किसी और को चैंपियन बनाने की सोच रही हो। इससे फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, वोकन मैट हार्डी, ब्रदर नीरो और दूसरे सुपरस्टार्स के पास यह मौका होगा कि वो चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम करें। आखिरकार, लैसनर की नई डील से ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाने का विचार अब धीरे-धीरे गायब हो रहा है और अब विंस रोमन की जगह किसी और को कंपनी का फेस बनाने की सोच रहे हैं। बेशक, WWE और कई बार रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाने की कोशिश करेगी और अगर वो फैल होते है तो उनकी जगह लैसनर ले लेंगे जबतक कंपनी को कोई और नही मिल जाता। लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा