WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में लगभग सारी लड़ाइयाँ समरस्लैम (SummerSlam) से जुड़ी हुई थीं। रिंग में एक्शन हो या विरोधियों को चैलेंज करना, हर सेगमेंट में किसी ना किसी प्रकार से SummerSlam मौजूद था। इस आर्टिकल के लिखे जाते समय SummerSlam में बस दो हफ्तों का समय शेष है।ऐसे में WWE अपने अगले बड़े शो को प्रोमोट करने का भरसक प्रयास कर रही है। ऐसी खबरें या यूँ कहें कि अफवाहें हैं कि SummerSlam के लिए निर्धारित जगह पर शायद शो ना हो और ऐसे में WWE को अपने परफॉर्मेंस सेंटर में ही शो को करना पड़े या फिर वो दोबारा से थंडरडोम वाली स्थिति में एक्शन को बरकरार रखे।इन दोनों ही स्थितियों में हर कहानी का प्रभावी होना जरूरी है ताकि फैंस शो को देखें। यदि कंपनी टिकट सेल्स नहीं कर पाती है या फिर शो निर्धारित जगह पर नहीं होता है तो भी वो अपने शो की रेटिंग्स को बेहतर रखना ही चाहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो WWE को अगले हफ्ते के SmackDown शो में करनी ही चाहिए।#4 WWE सुपरस्टार जॉन सीना vs फिन बैलर कराना"When I'm done with @BaronCorbinWWE, I've got a bone to pick with @JohnCena."#SmackDown @FinnBalor pic.twitter.com/FhG31SneXk— WWE (@WWE) August 7, 2021इस हफ्ते बैलर ने ना सिर्फ कॉर्बिन के पिछले हफ्ते के अटैक पर नाराजगी जताई बल्कि उन्हें ये बात भी पसंद नहीं आई कि जॉन सीना ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके द्वारा साइन किए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर अपने दस्तखत कर दिए। इस हफ्ते वो कॉर्बिन को हराने और सबक सिखाने में कामयाब रहे तो क्या अब अगले हफ्ते 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की बारी है?वैसे बारी हो या ना हो, लेकिन अगर फिन के इस नए किरदार और मेन रोस्टर में उनके सफर को अच्छा बनाना है तो ऐसे में अब उनका मुकाबला जॉन सीना से होना चाहिए। रोमन रेंस अगर इस मैच को बेनतीजा खत्म कर देते हैं तो उससे SummerSlam में एक ट्रिपल थ्रेट मैच की संभावना बढ़ जाएगी।Right on target! ❌#SmackDown @FinnBalor @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/AKzNrJCSqo— WWE (@WWE) August 7, 2021