जब भी मैकमैहन्स टीवी पर नजर आते हैं, चीजें या तो अच्छी या फिर खराब होती हैं - चाहे वह विंस, शेन या फिर स्टैफनी हों। WWE यूनिवर्स को हमेशा चौंकाने वाले निर्णय देखने को मिलते हैं। 2 दिनों पहले WWE ने ट्विटर पर जानकारी दी कि रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन अगली मंडे नाइट रॉ में एक ऐतिहासिक घोषणा करने वाली है। उनकी घोषणा को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही है। आइए जानते हैं ऐसी 4 घोषणाओं के बारे में जो स्टैफनी मैकमैहन मंडे नाइट रॉ के अगले एपिसोड में कर सकती हैं।
#4 एक पूरा विमेंस पीपीवी
प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE एक पूरे विमेंस पीपीवी को कराने के बारे में सोच रही है। अगर इस समय कंपनी में विमेंस रैसलर्स की बुकिंग के ऊपर ध्यान दिया जाए तो एक पूरा विमेंस पे-पर-व्यू कराना अच्छा साबित हो सकता है। रोंडा राउजी, शार्लेट, असुका, साशा बैंक्स और बाकी बड़ी बड़े स्टार्स के होते हुए किसी भी एरीना के टिकट आराम से बिक जाएंगी।
#3 रोंडा राउजी के साथ दुश्मनी
रोंडा राउजी इस साल स्टैफनी मैकमैहन के साथ फिउड में थीं। रॉयल रंबल में आने के बाद इन दोनों फीमेल पर्सनैलिटी के बीच गहमागहमी हुई जिसके कारण हमें रोंडा राउजी, कर्ट एंगल के साथ मिलकर रैसलमेनिया 34 में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना किया। आखिरी बार जब इन दोनों का सामना हुआ था तब रोंडा राउजी ने स्टैफनी पर आर्म बार लॉक कर दिया था और यह सब देखकर क्राउड काफी खुश हुई थी। इस समय रोंडा राउजी को सस्पेंड किया गया है और स्टैफनी आकर उनके और एलेक्सा के बीच होने वाली मुकाबले में किसी गेस्ट रेफरी या फिर कोई चौंकाने वाली शर्त डाल सकती हैं।
#2 एक नया जनरल मैनेजर
WWE यूनिवर्स ने जनरल मैनेजर के तौर पर कर्ट एंगल का स्वागत काफी अच्छी तरीके से किया था। जनरल मैनेजर के तौर पर उन्होंने माइक पर किसी भी तरह की गलती नहीं की, इसके अलावा उनके बेबीफेस किरदार ने उन्हें द मिज़, कैविन ओवंस और द अथॉरिटी के साथ दुश्मनी को बढ़ाने में काफी मदद की। अब हो सकता है कि WWE उनकी जगह एक नई जनरल मैनेजर की तलाश कर रही हो। हाल ही में हल्क होगन को 3 सालों बाद WWE ऑफ फेम में डाल दिया गया तो अब हल्क हमें नए जनरल मैनेजर के तौर पर दिख सकते हैं।
#1 विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
WWE विमेंस डिवीजन को बड़ा बनाने की हर कोशिश कर रही है। दोनों ब्रांड में अलग-अलग विमेंस चैंपियनशिप के बाद अब विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की बारी आती है। समय के साथ-साथ ले-कूल, बैला ट्विंस और हाल ही में आई आइकॉनिक्स ने यह संकेत दिए हैं कि जल्द ही हमें नई विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप देखने को मिल सकती है। यहां तक कि द बैला ट्विंस और आइकॉनिक्स ने ट्विटर पर बहस करना भी शुरू कर दिया है। लेखक- सागनिक मोंगा अनुवादक- ईशान शर्मा