4 संभावित घोषणाएं जो स्टैफनी मैकमैहन Monday Night RAW में कर सकतीं हैं
जब भी मैकमैहन्स टीवी पर नजर आते हैं, चीजें या तो अच्छी या फिर खराब होती हैं - चाहे वह विंस, शेन या फिर स्टैफनी हों। WWE यूनिवर्स को हमेशा चौंकाने वाले निर्णय देखने को मिलते हैं। 2 दिनों पहले WWE ने ट्विटर पर जानकारी दी कि रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन अगली मंडे नाइट रॉ में एक ऐतिहासिक घोषणा करने वाली है।उनकी घोषणा को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही है। आइए जानते हैं ऐसी 4 घोषणाओं के बारे में जो स्टैफनी मैकमैहन मंडे नाइट रॉ के अगले एपिसोड में कर सकती हैं।
#4 एक पूरा विमेंस पीपीवी
प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE एक पूरे विमेंस पीपीवी को कराने के बारे में सोच रही है। अगर इस समय कंपनी में विमेंस रैसलर्स की बुकिंग के ऊपर ध्यान दिया जाए तो एक पूरा विमेंस पे-पर-व्यू कराना अच्छा साबित हो सकता है।
रोंडा राउजी, शार्लेट, असुका, साशा बैंक्स और बाकी बड़ी बड़े स्टार्स के होते हुए किसी भी एरीना के टिकट आराम से बिक जाएंगी।